उन्नाव: नगर के सदर कोतवाली क्षेत्र में क्रिकेट मैच को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया. इस घटना को लेकर दोनों समुदाय के बीच तनाव का माहौल है. स्थिति को देखते हुए प्रशासन सभी गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए है. पुलिस ने 3 नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. इसके खिलाफ एक पक्ष ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और दोनों आरोपियों को बेकसूर बताते हुए उनकी रिहाई की मांग की. वहीं दूसरे समुदाय ने आरोपियों के छोड़े जाने पर सड़क पर उतरने की चेतावनी दी है.
दिन भर रहा तनाव का माहौल
- मामले में पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद कई संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली का घेराव किया.
- कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुटने पर सीओ सिटी उमेश चंद्र त्यागी मौके पर पहुंचे.
- इस दौरान कार्यकर्ताओं की सीओ सिटी से बहस भी हुई.
- प्रदर्शनकारियों ने हिरासत में लिए गए युवकों को ना छोड़ने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दे डाली.
- वहीं दूसरे समुदाय के लोगों की भीड़ को देखते हुए पुलिस बल ने पूरे शहर को छावनी में तब्दील कर दिया.
- नगर के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई.
- दिनभर अफवाहों का बाजार भी गर्म रहा जिन पर पुलिस और खुफिया ऐजेंसियों की नजर बनी रही.
जीआईसी मैदान पर क्रिकेट खेलने के दौरान विवाद हुआ था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जुमे की नवाज व घटनाक्रम को देखते हुए पुलिस के साथ ही जिला प्रशासन सक्रिय रहा ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे. माहौल एकदम शांतिपूर्ण है.
- राकेश कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट
क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद में कुछ बच्चे घायल हो गए थे. घायल बच्चों का मेडिकल कराने के साथ ही 3 नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पूरे घटनाक्रम पर नजर बनी हुई है. हालात शांतिपूर्ण हैं.
- एमपी वर्मा, पुलिस अधीक्षक