उन्नाव: जिले में एक अन्ना सांड़ ने फसल की रखवाली कर रही वृद्धा महिला पर हमला बोल दिया. सांड़ के हमले से महिला को मौत हो गई. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने सांड़ को घेरकर उसे पीट-पीटकर मार डाला. सरकारी सिस्टम से खफा ग्रामीणों ने अन्ना मवेशियों को खेतों से खदेड़ कर गांव के प्राथमिक स्कूल में बंद कर दिया और मुख्य गेट ताला लगा दिया. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों में घटना को लेकर बहस भी हो गई. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर स्कूल में बंद गोवंश को मुक्त कराकर गोशाला भिजवाया गया.
अन्ना मवेशियों से परेशान हैं ग्रामीण
सदर कोतवाली के सिंघूपुर में एक सांड़ ने खेत में फसल की रखवाली कर रही वृद्धा महिला को पटक दिया. इससे वृद्धा महिला की मौके पर मौत हो गई. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सांड को घेरकर पीट-पीटकर मार डाला. अन्ना मवेशियों से परेशान ग्रामीणों ने उन्हें प्राथमिक स्कूल में बंद कर दिया. पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा करने लगे. स्कूल में मवेशियों के बंद होने से शिक्षण कार्य भी ठप हो गया.
घंटों चलता रहा हंगामा
घटना की सूचना पर सीओ सिटी गौरव त्रिपाठी और सदर कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद्र मिश्र मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया तो ग्रामीण पुलिस से उलझ गए. हंगामा बढ़ता देख घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुला ली गई. करीब 4 घंटे तक हंगामा चलता रहा. पुलिस ने तेवर सख्त किए तो हंगामा कर रही भीड़ बैकफुट पर आ गई.
नगर पालिका ने गोवंश को गोशाला भिजवाया
नगर पालिका उन्नाव और नगर पालिका गंगा घाट से काउ कैचर वाहन बुलाकर स्कूल में बंद गोवंश को पुलिस की मौजूदगी में नजदीकी गोशाला भिजवा दिया. सीओ सिटी गौरव त्रिपाठी ने बताया कि सुबह सांड के हमले से एक महिला की मौत की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंच गए थे. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.