उन्नाव: लॉकडाउन के दौरान बाहर से आए मजदूरों को जिले में बने क्वारंटाइन सेंटर में 14 दिनों के लिए रोका गया था. जिसके बाद बुधवार करीब 40 प्रवासी मजदूरों को जांच के बाद होम क्वारंटाइन के लिए घर भेज दिया गया. जिसमें कुछ मजदूरों को नौकरी का नियुक्ति पत्र भी दिया गया. उन्नाव के हीरा गार्डन में हरियाणा से आए प्रवासी मजदूरों को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया गया था. डीएम ने जांच में फिट पाए गए मजदूरों हो 15 दिन का राशन देकर उनके घर भेज दिया.
जिले के हीरा गार्डन में क्वारंटाइन किए गए मजदूर मेडिकल जांच में फिट पाए जाने के बाद घर भेज दिए गए. इस दौरान बाहर से आए मजदूरों को प्रतिभा के अनुसार नौकरी का नियुक्ति पत्र भी दिया गया . क्वारंटाइन सेंटर में रुके करीब 10 मजदूरों को उनकी प्रतिभा के अनुसार नियुक्ति पत्र मिला.
इसे भी पढ़ें-उन्नाव की सीमा पर मजदूरों को रोक रही पुलिस, बिना परमिशन एंट्री देने से किया मना
डीएम ने बताया कि हमारा मकसद है कि क्वारंटाइन की अवधि पूरी होने के बाद इन मजदूरो को काम के लिए परेशान न होना पड़े. साथ ही उन्नाव की फैक्ट्रियों में मजदूरों की कमी भी पूरी की जा सके. डीएम ने बताया कि जांच के बाद होम क्वारंटाइन में भेजे गए सभी मजदूरों को 15 दिनों का राशन और सब्जियां दी गई, ताकि 14 दिनों तक ये सभी मजदूर घर से बाहर न निकलें.