ETV Bharat / state

सुलतानपुरः 25 श्रमिकों के साथ नन्हे मुन्नों ने की पदयात्रा, रैन बसेरे में स्वास्थ्य परीक्षण - coronavirus in india

यूपी के सुलतानपुर में पैदल ही 25 श्रमिक जिले से बलरामपुर के लिए निकल पड़े. इनके साथ छोटे बच्चों ने भी पैदल यात्रा की. पूरे देश में लॉकडाउन होने के चलते वाहनों के संचालन ठप पड़ा है. इसकी वजह से दूसरे जिलों में मजदूरी करने वाले मजदूर पैदल ही अपने घरों के लिए निकल पड़े हैं.

sultanpur news
पैदल घर जाते मजदूर.
author img

By

Published : Mar 28, 2020, 9:25 PM IST

सुलतानपुरः लॉकडाउन मे ऐसा काम धंधा बंद हुआ कि मजदूरों को भोजन के लाले पड़ गए. लिहाजा 25 मजदूर कुड़वार थाना क्षेत्र से बलरामपुर के लिए पैदल यात्रा शुरू कर दी. कोई आजमगढ़ का तो कोई शाहगंज और कादीपुर का मुसाफिर है. पैदल यात्रा की सूचना पर प्रशासन मौके पर पहुंचा. इन्हें होटल में ले जाया गया है. साथ ही इनका स्वास्थ्य परीक्षण कर इन्हें रैन बसेरा में रखा गया.

25 श्रमिक पहुंचे सुलतानपुर.

जिले में भी भट्ठे और छोटे-मोटे उद्योग धंधों में काम करने वाले श्रमिक भारत बंदी के चलते बेरोजगार हो चले हैं. रोटी दाल की समस्या उत्पन्न हुई और काफिला पैदल चल पड़ा. मुसाफिर रहमान कहते हैं कि काम धंधा बंद हो गया है. इसलिए अब बलरामपुर घर जा रहे हैं. कोई सवारी नहीं चल रही है. लिहाजा पैदल यात्रा कर रहे हैं.

यह कहानी रहमान की ही नहीं है. कतार में उनके पीछे खड़े दर्जनों ऐसे लोगों की हैं. जो बेरोजगार हो चले हैं. भोजन और बच्चों के दूध की समस्या उत्पन्न हो गई है. ऐसे में अब इन्हें अपने पैतृक आवास पर ही ठिकाना दिखाई दे रहा है.

इसे भी पढ़ें- सुलतानपुर : दुग्ध समितियों को किया जा रहा बंद, नहीं हो रहा दूध की सप्लाई

नगर कोतवाल ओमबीर सिंह कहते हैं कि अपर जिलाधिकारी प्रशासन के आदेश पर इन्हें होटल ले जाया गया. जहां पर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. उन्होंने बताया कि इन्हें शालीमार होटल भेजा जा रहा है. जहां पूरे प्रबंध किए गए हैं. साथ ही इन सब की कोरोना वायरस से जुड़ी सारी जांच की जा रही है.

सुलतानपुरः लॉकडाउन मे ऐसा काम धंधा बंद हुआ कि मजदूरों को भोजन के लाले पड़ गए. लिहाजा 25 मजदूर कुड़वार थाना क्षेत्र से बलरामपुर के लिए पैदल यात्रा शुरू कर दी. कोई आजमगढ़ का तो कोई शाहगंज और कादीपुर का मुसाफिर है. पैदल यात्रा की सूचना पर प्रशासन मौके पर पहुंचा. इन्हें होटल में ले जाया गया है. साथ ही इनका स्वास्थ्य परीक्षण कर इन्हें रैन बसेरा में रखा गया.

25 श्रमिक पहुंचे सुलतानपुर.

जिले में भी भट्ठे और छोटे-मोटे उद्योग धंधों में काम करने वाले श्रमिक भारत बंदी के चलते बेरोजगार हो चले हैं. रोटी दाल की समस्या उत्पन्न हुई और काफिला पैदल चल पड़ा. मुसाफिर रहमान कहते हैं कि काम धंधा बंद हो गया है. इसलिए अब बलरामपुर घर जा रहे हैं. कोई सवारी नहीं चल रही है. लिहाजा पैदल यात्रा कर रहे हैं.

यह कहानी रहमान की ही नहीं है. कतार में उनके पीछे खड़े दर्जनों ऐसे लोगों की हैं. जो बेरोजगार हो चले हैं. भोजन और बच्चों के दूध की समस्या उत्पन्न हो गई है. ऐसे में अब इन्हें अपने पैतृक आवास पर ही ठिकाना दिखाई दे रहा है.

इसे भी पढ़ें- सुलतानपुर : दुग्ध समितियों को किया जा रहा बंद, नहीं हो रहा दूध की सप्लाई

नगर कोतवाल ओमबीर सिंह कहते हैं कि अपर जिलाधिकारी प्रशासन के आदेश पर इन्हें होटल ले जाया गया. जहां पर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. उन्होंने बताया कि इन्हें शालीमार होटल भेजा जा रहा है. जहां पूरे प्रबंध किए गए हैं. साथ ही इन सब की कोरोना वायरस से जुड़ी सारी जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.