सोनभद्र: भारत सरकार के मिनिस्ट्रियल ऑफ एमएसएमई और जिला उद्योग केंद्र के द्वारा दो दिवसीय 'उद्यम समागम' और 'एक जनपद एक उत्पाद' के तहत प्रदर्शनी का आयोजन हुआ. इस आयोजन में जिले के विभिन्न विभागों द्वारा हस्त निर्मित सामानों की प्रदर्शनी लगाकर जनपयोगी योजनाओं के बारे में लोगों को बताया गया.
- बुधवार को विवेकानंद प्रेक्षागृह राबर्ट्सगंज में दो दिवसीय 'उद्यम समागम' और 'एक जनपद एक उत्पाद' के तहत प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.
- कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल और नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र जायसवाल थे.
- मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
- इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विभागों द्वारा हस्त निर्मित सामानों की प्रदर्शनी लगाकर लोगों को बताया गया.
पढ़ें- सोनभद्र: कन्नौज मामले को लेकर लेखपालों ने किया धरना प्रदर्शन
जिला उद्योग केंद्र द्वारा उद्यम समागम का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद में हस्त निर्मित तमाम प्रकार की चीजों की प्रदर्शनी लगाई गई. इसमें कालीन, फर्नीचर समेत अनेक हस्त निर्मित सामानों की प्रदर्शनी लगाई गई.
-एकेएस देवराज नारायण, मैनेजर, यूपी कौशल विकास मिशन
इस तरह के प्रदर्शनियों के माध्यम से जनपद के उद्यमियों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. यहां पर कई तरह की प्रदर्शनियों को लगाया गया है. इस प्रदर्शनी में लोगों के शामिल होने के लिए बैनर, पोस्टर, होल्डिंग के माध्यम से प्रचार-प्रसार करके जागरूक किया गया.
-अजीत कुमार श्रीवास्तव, सहायक प्रबंधक, जिला उद्योग विभाग