सोनभद्र: लोकसभा चुनाव-2019 की घोषणा बहुत जल्द होने वाली है. भाजपा इसे लेकर सजग नजर आ रही है, जिसके तहत उसके प्रमुख कार्यकर्ता और मंत्री देश के कोने-कोने में जाकर मेनिफेस्टो पर आम नागरिकों से लेकर किसानों तक के सुझाव लेने के दावे कर रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए एक नए कार्यक्रम की शुरुआत की है, जिसका नाम है भारत के मन की बात. भारतीय जनता पार्टी का दावा है कि इस कार्यक्रम से हमारी पार्टी चुनाव के लिए मेनिफेस्टो (घोषणा पत्र) बनाने जा रही है.
भाजपा का कहना है कि इस मेनिफेस्टो में हम अपने नागरिकों, व्यापारियों, किसानों एवं शिक्षा क्षेत्र में जुड़े प्रमुख लोगों के सुझाव लेने के लिए सभी जगह पर जा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि इसी क्रम में मैं सोनभद्र में भी आया हूं और यहां के लोगों के विचार और सुझाव को जानकर मैं पार्टी के समक्ष रखूंगा और पार्टी उस पर कार्य करेगी.
हरदीप पुरी ने कहा कि इन लोगों के सुझाव को लेकर मैं जब दिल्ली पहुंच जाऊंगा तो वहां सभी लोग बैठकर चर्चा करेंगे और कोशिश होगी कि जो जरूरी चीजें हैं, जो जनता का सुझाव है, उसको भारतीय जनता पार्टी अपने 2019 के लोकसभा चुनाव के मेनिफेस्टो में शामिल करे.