सीतापुर: जिले सदरपुर थाना क्षेत्र के बिसवां महमूदाबाद रोड पर बच्चों को ले जा रही स्कूली वैन की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. दुर्घटना में तीन बच्चे और ड्राइवर घायल हो गए. सभी घायलों को सीएचसी पहला में भर्ती कराया गया है. वैन महमूदाबाद स्थित न्यू विजन इंटर कॉलेज जा रही थी.
क्या है पूरा मामला
- मामला सीतापुर के सदरपुर थाना क्षेत्र का है.
- बुधवार की सुबह बच्चों से भरी वैन महमूदाबाद स्थित न्यू विजन इंटर कॉलेज जा रही थी.
- मुसैदाबाद पुल के पास ओवरटेक करते समय एक ट्रक ने वैन को टक्कर मार दी.
- जिससे वैन में सवार अवंतिका मौर्य (7), अनिकेत मौर्य (12), शिखा वर्मा (19), और ड्राइवर रवि वर्मा (24) घायल हो गए.
- घायलों को आनन-फानन में सीएचसी पहला में भर्ती कराया गया.
- जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई.