सीतापुर: जनपद के होली इलाके में शुक्रवार को हुई रिटायर्ड शिक्षक कमलेश मिश्रा की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक कमलेश कथित तंत्र साधना करता था. इसके साथ ही आरोपी महिला ने मृतक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
एसपी ने दी जानकारी
सीतापुर में हुई रिटायर्ड शिक्षक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसपी आर.पी.सिंह ने प्रेस कॉफ्रेंस कर बताया कि शिक्षक कमलेश मिश्रा कथित तंत्र साधना करते थे. एक परिवार संतान प्राप्ति के लिए कमलेश के पास कथित तंत्र क्रिया कराने आता था.
पुलिस का कहना है कि दो साल तक कथित तंत्र क्रिया कराने के बाद भी परिवार को संतान नहीं हुई. इस बाद से गुस्से में आकर परिवार के तीन सदस्यों ने मिलकर कमलेश की हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला ने कमलेश पर तांत्रिक क्रिया के नाम पर आपत्तिजनक हरकतें करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने कमलेश के शिष्य और एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.