सीतापुर: सीतापुर आंख अस्पताल पर भी कोरोना वायरस का असर दिखाई दे रहा है. यहां मरीजों के उपचार में खासी सावधानी बरती जा रही है. जिन मरीजों के ऑपरेशन टाले जा सकते हैं, उनकी तारीखें बढ़ाई जा रही हैं और अस्पताल में भर्ती किए जाने वाले मरीजों की पहले जिला अस्पताल में जांच कराई जा रही है. इसके अलावा मरीज के साथ सिर्फ एक तीमारदार को ही अंदर जाने की इजाजत दी जा रही है.
ये भी पढ़ें- फैसलों पर अड़े रहे सीएम, जमी रही सत्ता की कुर्सी
सीएमओ डॉ. मधु भदौरिया ने बताया कि कोरोना को लेकर यहां भी खास एहतियात बरती जा रही है. जिस किसी मरीज या उसके तीमारदार में खांसी, जुकाम या बुखार के लक्षण पाए जा रहे हैं, उन्हें जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा जा रहा है. जिन मरीजों का ऑपरेशन तुरन्त जरूरी नहीं है. उनकी तारीखों को आगे बढ़ाया जा रहा है और अस्पताल में भीड़ रोकने के लिए आम लोगों के आने पर रोक लगाकर एक मरीज के साथ सिर्फ एक तीमारदार को ही आने की इजाजत दी जा रही है.