सीतापुर : लखनऊ के इटौंजा से मछरेहटा थाना क्षेत्र में बेटी का तिलक चढ़ाकर वापस जा रहा परिवार हादसे का शिकार हो गया. गुरुवार की देर रात सभी लाेग टेंपाे से लौट रहे थे. इस दौरान सिधौली कोतवाली इलाके में टेंपाे का एक्सेल टूट गया. इससे टेंपाे अनियंत्रित हाेकर डिवाइडर पर चढ़ गया. हादसे में 2 लाेगाें की मौत हाे गई, जबकि 4 लाेग घायल हाे गए. घायलाें काे सीएचसी में भर्ती कराया गया है.
मनोज पुत्र लक्ष्मी नारायण निवासी महोना थाना इटौंजा अपनी बेटी सलोनी का तिलक चढ़ाने सीतापुर के मछरेहटा थाना क्षेत्र के हरपालपुर गांव आए थे. परिवार के अन्य सदस्य भी उनके साथ थे. परिजनों ने खुशियों के साथ तिलक चढ़ाया और सारी रस्में पूरी करने के बाद सभी टेंपाे से घर लौट रहे थे. सिधौली कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर जतारा के निकट अचानक टेंपाे का एक्सेल टूट गया. इससे गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में सलोनी के बाबा शिव शंकर जोशी, चाचा लवकुश पुत्र लक्ष्मी नारायण की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 4 लाेग घायल हाे गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी सिधौली पहुंचाया.
घायलों में रामशंकर पुत्र बद्री प्रसाद, मनीष पुत्र दिलीप, सुनील पुत्र हनुमान प्रसाद और जयस पुत्र लवकुश शामिल हैं. परिवारीजनों ने बताया कि मृतक लवकुश अपने पीछे तीन छोटे-छोटे मासूमों को राेता-बिलखता छाेड़ गया है. मासूमों की उम्र 7 साल, 5 साल और ढाई साल है. हादसे के बाद परिजनाें का रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं हादसे के बाद परिवार की शादी की खुशियां मातम में बदल गईं हैं.
ये भी पढ़ें : पुलिस ने किया ऐसा खेल, सीतापुर में कस्टडी डेथ की घटना में बदल गए परिजनों के सुर