शामली: उत्तर प्रदेश का शामली जिला कोराना संक्रमण से मुक्त होने की कगार पर पहुंच गया है. यहां पर अब सिर्फ एक कोरोना पाॅजिटिव मरीज है. हाल ही में 50 संदिग्धों की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है. इनमें तीन एक्टिव मरीजों की दूसरी टेस्ट रिपोर्ट भी शामिल है. तीन एक्टिव मरीजों के रिकवर होने के बाद जिले में अब कोरोना का केवल एक ही पॉजीटिव मरीज है. वहीं 14 अन्य एक्टिव मरीज भी रिकवर हो चुके हैं.
दुबई से लौटे युवक से फैला था संक्रमण
जिले में कोरोना संक्रमण के कुल 18 मामले सामने आ चुके हैं. जिले में दुबई से लौटे युवक में सबसे पहले कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जो फिलहाल रिकवर होकर घर जा चुका है. इसके बाद बचे 17 एक्टिव मरीजों में से 13 की दूसरी टेस्ट रिपोर्ट करीब एक सप्ताह पहले नेगेटिव आ चुकी है. रिकवर होने के बाद अब सभी मरीज 28 दिनों के इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में हैं.
ऐसे बढ़ा था कोरोना संक्रमण का ग्राफ
24 मार्च: शामली जिले में दुबई से कैराना अपने घर लौटे युवक की जांच रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई थी. फिलहाल वह रिकवर होने के बाद अस्पताल से घर जा चुका है.
4 अप्रैल: थाना भवन के गांव भैंसानी इस्लामपुर की मस्जिद में ठहरे दो बांग्लादेशी समेत तीन जमातियों की टेस्ट रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी.
5 अप्रैल: झिंझाना में ठहरे त्रिपुरा के रहने वाले तबलीगी जमात के 5 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई.
7 अप्रैल: झिंझाना में क्वारंटाइन किए गए त्रिपुरा के तीन अन्य जमातियों की टेस्ट रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई.
14 अप्रैल: पहले पॉजिटिव पाए गए जमातियों के संपर्क में आए दो अन्य लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई.
17 अप्रैल: तबलीगी जमात के संपर्क में आए एक अन्य युवक की टेस्ट रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी.
जिले का कोरोना ग्राफ
पॉजीटिव केस: 18
रिकवर: 17
एक्टिव: 1
मृत्यु: 0
जिले में 50 संदिग्ध लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई है, जिसमें सभी नेगेटिव पाए गए हैं. तीन मरीज जो कोरोना पॉजिटिव थे, उनकी दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है और वह भी रिकवर हो गए हैं. इससे पहले एक और उसके बाद 13 और अब तीन पाॅजिटिव मरीज रिकवर हो गए हैं. अब जिले में सिर्फ एक कोरोना पॉजीटिव केस रह गया है.
-जसजीत कौर, डीएम शामली