शामली: जिले के कांधला थाना पुलिस ने पशुओं से भरा कंटेनर पकड़ा है, जिससे 17 पशु बरामद हुए हैं. पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम में छह लोगों को गिरफ्तार किया है. इन पशुओं को कंटेनर में लादकर पंजाब के जालंधर से लाया जा रहा था.
कांधला पुलिस को मुखबिर ने पशुओं की तस्करी की सूचना दी थी. सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कैराना रोड पर पशुओं से भरे एक कंटेनर को पकड़ लिया. कंटेनर से 17 पशु बरामद हुए हैं. पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पशुओं को कंटेनर में लादकर पंजाब के जालंधर से लाया जा रहा था. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- घंटाघर से उठी आवाज, 'नहीं देना पड़ेगा सबूत, मेरे चेहरे पर लिखा है हिन्दुस्तान'
पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के आरोप में मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र के गांव मिठोपुर निवासी समीर, नबी हसन, साजिद, सोएब समेत कैराना निवासी सलीम और झिंझाना निवासी वसीम को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पशुओं को डेयरी संचालक को सुपुर्द करते हुए कंटेनर को भी सीज कर दिया है.