ETV Bharat / state

शामली: राम मंदिर पर टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार - शामली क्राइम समाचार

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में राम मंदिर के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट करने पर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

shamli crime news
गिरफ्तार आरोपी
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 3:45 PM IST

शामली: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ है, लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोग अभी भी इसे लेकर माहौल खराब करने की कोशिशों में जुटे हुए हैं. जिले में राम मंदिर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है.

क्या है पूरा मामला ?
फेसबुक पर राम मंदिर पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला जिले के कैराना थाना क्षेत्र का है. यहां सरवर अली नाम के एक युवक ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली थी, जिसकी शिकायत जिले के आदर्श विहार कॉलोनी निवासी अर्जुन गौतम और माजरा रोड निवासी हिमांशु शर्मा ने कैराना कोतवाली पर की थी. पुलिस को आवश्यक प्रमाण भी उपलब्ध कराए गए थे. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी.

गोगवान गांव का निकला युवक
पुलिस की जांच पड़ताल में राम मंदिर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला युवक सरवर अली क्षेत्र के गांव गोगवान का रहने वाला निकला. पुलिस ने रविवार को विशेष सूचना के आधार पर दबिश डालते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट और दंगा भड़काने की साजिश के अलावा अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

एसपी विनीत जायसवाल न्यायालय के निर्णय के क्रम में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के विरोध में युवक द्वारा फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी. शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई थी. पुलिस ने आरोपी गोगवान निवासी सरवर अली को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

शामली: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ है, लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोग अभी भी इसे लेकर माहौल खराब करने की कोशिशों में जुटे हुए हैं. जिले में राम मंदिर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है.

क्या है पूरा मामला ?
फेसबुक पर राम मंदिर पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला जिले के कैराना थाना क्षेत्र का है. यहां सरवर अली नाम के एक युवक ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली थी, जिसकी शिकायत जिले के आदर्श विहार कॉलोनी निवासी अर्जुन गौतम और माजरा रोड निवासी हिमांशु शर्मा ने कैराना कोतवाली पर की थी. पुलिस को आवश्यक प्रमाण भी उपलब्ध कराए गए थे. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी.

गोगवान गांव का निकला युवक
पुलिस की जांच पड़ताल में राम मंदिर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला युवक सरवर अली क्षेत्र के गांव गोगवान का रहने वाला निकला. पुलिस ने रविवार को विशेष सूचना के आधार पर दबिश डालते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट और दंगा भड़काने की साजिश के अलावा अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

एसपी विनीत जायसवाल न्यायालय के निर्णय के क्रम में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के विरोध में युवक द्वारा फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी. शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई थी. पुलिस ने आरोपी गोगवान निवासी सरवर अली को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.