ETV Bharat / state

शामली: धार्मिक मेले में फिल्मी गाने पर डांस, वीडियो वायरल - धार्मिक मेले के दौरान अश्लील डांस

उत्तर प्रदेश के शामली में थानाभवन कस्बा क्षेत्र के मेला ग्राउंड में धार्मिक मेले के दौरान जमकर डांस हुआ. म्हाड़ी समिति के लोगों का आरोप है कि उन्होंने इसकी शिकायत अधिकारियों से की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

धार्मिक मेले में अश्लील डांस, वीडियो वायरल.
author img

By

Published : Sep 22, 2019, 8:00 PM IST

शामली: जिले के थानाभवन कस्बा क्षेत्र के मेला ग्राउंड में धार्मिक मेले के दौरान जमकर फिल्मी गानों पर डांस हुआ. डांस के दौरान महिला कलाकार पर नोट भी उड़ाए गए. इससे लोगों में आक्रोश फैल गया. आरोप है कि विरोध करने पहुंचे लोगों के साथ पुलिस ने मारपीट भी की.

धार्मिक मेले में अश्लील डांस, वीडियो वायरल.

इसे भी पढ़ें: स्वामी चिन्मयानंद के वकील ने लगाया जिला प्रशासन पर आरोप, जारी किया वीडियो

म्हाड़ी समिति ने जताई आपत्ति

  • धार्मिक मेले में डांस पर म्हाड़ी समिति ने आपत्ति जताई.
  • लोगों ने नगर पंचायत थानाभवन और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.
  • म्हाड़ी समिति के लोगों का आरोप है कि अधिकारियों से शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
  • जब वे विरोध करने के लिए पहुंचे, तो पुलिस कार्यकर्ताओं से मारपीट करते हुए उन्हें थाने ले गयी.
  • आरोप है कि धार्मिक मेले में इस तरह म्हाड़ी पर प्रसाद चढ़ाने के लिए आने वाले श्रद्धालु भी आहत होते हैं.

रात हमें सूचना मिली कि म्हाड़ी प्रांगण में अश्लील डांस चल रहा है. म्यूजिक नाइट बुलाई गई थी. हम कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और विरोध किया, तो पुलिस ने हमारे साथ ही मारपीट की. हमें थाने भी ले जाया गया. हम मामले में कार्रवाई की मांग करते हैं.
-राहुल सैनी, म्हाड़ी समिति के मैंबर

शामली: जिले के थानाभवन कस्बा क्षेत्र के मेला ग्राउंड में धार्मिक मेले के दौरान जमकर फिल्मी गानों पर डांस हुआ. डांस के दौरान महिला कलाकार पर नोट भी उड़ाए गए. इससे लोगों में आक्रोश फैल गया. आरोप है कि विरोध करने पहुंचे लोगों के साथ पुलिस ने मारपीट भी की.

धार्मिक मेले में अश्लील डांस, वीडियो वायरल.

इसे भी पढ़ें: स्वामी चिन्मयानंद के वकील ने लगाया जिला प्रशासन पर आरोप, जारी किया वीडियो

म्हाड़ी समिति ने जताई आपत्ति

  • धार्मिक मेले में डांस पर म्हाड़ी समिति ने आपत्ति जताई.
  • लोगों ने नगर पंचायत थानाभवन और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.
  • म्हाड़ी समिति के लोगों का आरोप है कि अधिकारियों से शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
  • जब वे विरोध करने के लिए पहुंचे, तो पुलिस कार्यकर्ताओं से मारपीट करते हुए उन्हें थाने ले गयी.
  • आरोप है कि धार्मिक मेले में इस तरह म्हाड़ी पर प्रसाद चढ़ाने के लिए आने वाले श्रद्धालु भी आहत होते हैं.

रात हमें सूचना मिली कि म्हाड़ी प्रांगण में अश्लील डांस चल रहा है. म्यूजिक नाइट बुलाई गई थी. हम कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और विरोध किया, तो पुलिस ने हमारे साथ ही मारपीट की. हमें थाने भी ले जाया गया. हम मामले में कार्रवाई की मांग करते हैं.
-राहुल सैनी, म्हाड़ी समिति के मैंबर

Intro:Up_sha_03_slut_dance_vis_upc10116

यूपी के शामली में धार्मिक आस्था के प्रतीक मेला गुघाल में जमकर फूहड़ डांस हुआ. नांच रही महिला कलाकार पर नोट भी उड़ाए गए, जिसकी वीडियो वायरल हो गई. इससे लोगों में आक्रोश फैल गया है. आरोप है कि विरोध करने पहुंचे लोगों के साथ पुलिस द्वारा मारपीट भी की गई.
Body:
शामली: जिले के थानाभवन कस्बा क्षेत्र के मेला ग्राउंड में इन दिनों गोगा जी महाराज की म्हाड़ी पर प्रसिद्ध मेला गुघाल का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में नगर पंचायत थानाभवन की ओर से म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया गया था. म्यूजिकल नाइट में फूहड़ नृत्य देखने को मिला, जिसमें महिला कलाकार पर नोट भी उड़ाए गए. इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया. विरोध करने वाले लोगों के साथ पुलिस द्वारा मारपीट किए जाने का भी आरोप है.

म्हाड़ी समिति ने जताई आपत्ति
. धार्मिक मेले में फूहड़ नृत्य पर म्हाड़ी समिति द्वारा आपत्ति जताई गई है.

. लोगों ने नगर पंचायत थानाभवन और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश भी व्यक्त किया.

. म्हाड़ी समिति के लोगों का आरोप है कि उन्होंने इसकी शिकायत अधिकारियों से की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई.

. जब वें विरोध करने के लिए पहुंचे, तो पुलिस द्वारा कार्यकर्ताओं से मारपीट करते हुए उन्हें थाने ले जाया गया.

. आरोप है कि धार्मिक मेले में इस तरह के क्रियाकलाप से म्हाड़ी पर प्रसाद चढ़ाने के लिए आने वाले श्रद्धालु भी आहत हो रहे हैं. Conclusion:
इन्होंने कहा
रात हमें सूचना मिली कि म्हाड़ी प्रांगण में अश्लील डांस चल रहा है. म्यूजिक नाइट बुलाई गई थी. हम कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और विरोध किया, तो पुलिस ने हमारे साथ ही मारपीट कर दी. हमें थाने भी ले जाया गया. हम मामले में कार्रवाई की मांग करते हैं.
—राहुल सैनी, म्हाड़ी समिति के मैंबर

बाइट: राहुल सैनी, म्हाड़ी समिति के मैंबर

नोट: मामले में पुलिस पर मारपीट का आरोप लगा है. इसके चलते पुलिस द्वारा बाइट नहीं दी गई है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.