शामली: जिले के थानाभवन कस्बा क्षेत्र के मेला ग्राउंड में धार्मिक मेले के दौरान जमकर फिल्मी गानों पर डांस हुआ. डांस के दौरान महिला कलाकार पर नोट भी उड़ाए गए. इससे लोगों में आक्रोश फैल गया. आरोप है कि विरोध करने पहुंचे लोगों के साथ पुलिस ने मारपीट भी की.
इसे भी पढ़ें: स्वामी चिन्मयानंद के वकील ने लगाया जिला प्रशासन पर आरोप, जारी किया वीडियो
म्हाड़ी समिति ने जताई आपत्ति
- धार्मिक मेले में डांस पर म्हाड़ी समिति ने आपत्ति जताई.
- लोगों ने नगर पंचायत थानाभवन और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.
- म्हाड़ी समिति के लोगों का आरोप है कि अधिकारियों से शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
- जब वे विरोध करने के लिए पहुंचे, तो पुलिस कार्यकर्ताओं से मारपीट करते हुए उन्हें थाने ले गयी.
- आरोप है कि धार्मिक मेले में इस तरह म्हाड़ी पर प्रसाद चढ़ाने के लिए आने वाले श्रद्धालु भी आहत होते हैं.
रात हमें सूचना मिली कि म्हाड़ी प्रांगण में अश्लील डांस चल रहा है. म्यूजिक नाइट बुलाई गई थी. हम कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और विरोध किया, तो पुलिस ने हमारे साथ ही मारपीट की. हमें थाने भी ले जाया गया. हम मामले में कार्रवाई की मांग करते हैं.
-राहुल सैनी, म्हाड़ी समिति के मैंबर