शामली: व्यापारी सम्मेलन में बीजेपी व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में दिव्य शक्ति है, उनके रूप में श्रीराम ने अवतार लिया है. शारदा ने अमित शाह को लक्ष्मण और योगी आदित्यनाथ को भरत बताते हुए रावण को सबसे बड़ा आतंकवादी और ममता बनर्जी को भष्मासुर की संज्ञा भी दी.
- शामली में भाजपा द्वारा व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया था.
- बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे.
- सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कई विवादित बयान दिए.
- उन्होंने भाजपा सरकार के कई नेताओं में दिव्य शक्तियां होने का दावा किया.
- पीएम मोदी को श्रीराम का अवतार बताया, अमित शाह को लक्ष्मण और सीएम आदित्यनाथ को भरत का अवतार बताया.
- लंकापति को अपने समय का सबसे बड़े आतंकवादी और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को वर्तमान का भष्मासुर की संज्ञा दी.
भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा ने कहा कि पूर्व की सरकारों में व्यापारियों को पलायन करना पड़ रहा था, लेकिन भाजपा ने अब यूपी की तस्वीर बदल दी है. उन्होंने बढ़ी बिजली दरों पर बोलते हुए कहा कि सरकार जनता को भरपूर बिजली दे रही है. सुविधा बढ़ी है, तो विद्युत दरें भी बढ़नी लाजिमी हैं. उन्होंने कहा कि व्यापारी चोर नहीं है.
बंगाल से उद्योग और व्यापारी पलायन कर गए हैं. ममता बनर्जी मेरे हिसाब से भष्मासुर हैं. जहां वे हाथ रखती वहां व्यापार खत्म हो जाता है. रावण बहुत बड़े आतंकवादी थे, उन्हें माता सीता का अपहरण किया था. राम को वनवास उस समय के आतंकवादी और असुरों का नाश करने के लिए ही मिला था. नरेंद्र मोदी के अंदर भी कोई दिव्य शक्ति है. भारत में दोबारा श्रीराम का जन्म हुआ है. राम के रूप में मोदी, लक्ष्मण के रूप में अमित शाह और भरत के रूप में योगी और देश की डेढ़ करोड़ जनता में श्रीराम को दोबारा सिंहासन पर बैठाया है. अगली दीवाली से पहले हम भगवान राम को टाट से निकालकर मंदिर में बैठाएंगे.
विनीत शारदा, प्रदेश संयोजक, भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ