ETV Bharat / state

PM मोदी श्रीराम के अवतार, ममता बनर्जी भष्मासुर: विनीत शारदा - controversial statement

यूपी के शामली में बीजेपी व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा ने पीएम मोदी में दिव्य शक्तियां होने का दावा किया है. उन्होंने पीएम मोदी को भगवान श्रीराम का अवतार बताया तो साथ ही ममता बनर्जी को भष्मासुर की संज्ञा दी.

बीजेपी व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक का विवादित बयान.
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 1:26 PM IST

शामली: व्यापारी सम्मेलन में बीजेपी व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में दिव्य शक्ति है, उनके रूप में श्रीराम ने अवतार लिया है. शारदा ने अमित शाह को लक्ष्मण और योगी आदित्यनाथ को भरत बताते हुए रावण को सबसे बड़ा आतंकवादी और ममता बनर्जी को भष्मासुर की संज्ञा भी दी.

बीजेपी व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक का विवादित बयान.
  • शामली में भाजपा द्वारा व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया था.
  • बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे.
  • सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कई विवादित बयान दिए.
  • उन्होंने भाजपा सरकार के कई नेताओं में दिव्य शक्तियां होने का दावा किया.
  • पीएम मोदी को श्रीराम का अवतार बताया, अमित शाह को लक्ष्मण और सीएम आदित्यनाथ को भरत का अवतार बताया.
  • लंकापति को अपने समय का सबसे बड़े आतंकवादी और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को वर्तमान का भष्मासुर की संज्ञा दी.

भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा ने कहा कि पूर्व की सरकारों में व्यापारियों को पलायन करना पड़ रहा था, लेकिन भाजपा ने अब यूपी की तस्वीर बदल दी है. उन्होंने बढ़ी बिजली दरों पर बोलते हुए कहा कि सरकार जनता को भरपूर बिजली दे रही है. सुविधा बढ़ी है, तो विद्युत दरें भी बढ़नी लाजिमी हैं. उन्होंने कहा कि व्यापारी चोर नहीं है.

बंगाल से उद्योग और व्यापारी पलायन कर गए हैं. ममता बनर्जी मेरे हिसाब से भष्मासुर हैं. जहां वे हाथ रखती वहां व्यापार खत्म हो जाता है. रावण बहुत बड़े आतंकवादी थे, उन्हें माता सीता का अपहरण किया था. राम को वनवास उस समय के आतंकवादी और असुरों का नाश करने के लिए ही मिला था. नरेंद्र मोदी के अंदर भी कोई दिव्य शक्ति है. भारत में दोबारा श्रीराम का जन्म हुआ है. राम के रूप में मोदी, लक्ष्मण के रूप में अमित शाह और भरत के रूप में योगी और देश की डेढ़ करोड़ जनता में श्रीराम को दोबारा सिंहासन पर बैठाया है. अगली दीवाली से पहले हम भगवान राम को टाट से निकालकर मंदिर में बैठाएंगे.
विनीत शारदा, प्रदेश संयोजक, भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ

शामली: व्यापारी सम्मेलन में बीजेपी व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में दिव्य शक्ति है, उनके रूप में श्रीराम ने अवतार लिया है. शारदा ने अमित शाह को लक्ष्मण और योगी आदित्यनाथ को भरत बताते हुए रावण को सबसे बड़ा आतंकवादी और ममता बनर्जी को भष्मासुर की संज्ञा भी दी.

बीजेपी व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक का विवादित बयान.
  • शामली में भाजपा द्वारा व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया था.
  • बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे.
  • सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कई विवादित बयान दिए.
  • उन्होंने भाजपा सरकार के कई नेताओं में दिव्य शक्तियां होने का दावा किया.
  • पीएम मोदी को श्रीराम का अवतार बताया, अमित शाह को लक्ष्मण और सीएम आदित्यनाथ को भरत का अवतार बताया.
  • लंकापति को अपने समय का सबसे बड़े आतंकवादी और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को वर्तमान का भष्मासुर की संज्ञा दी.

भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा ने कहा कि पूर्व की सरकारों में व्यापारियों को पलायन करना पड़ रहा था, लेकिन भाजपा ने अब यूपी की तस्वीर बदल दी है. उन्होंने बढ़ी बिजली दरों पर बोलते हुए कहा कि सरकार जनता को भरपूर बिजली दे रही है. सुविधा बढ़ी है, तो विद्युत दरें भी बढ़नी लाजिमी हैं. उन्होंने कहा कि व्यापारी चोर नहीं है.

बंगाल से उद्योग और व्यापारी पलायन कर गए हैं. ममता बनर्जी मेरे हिसाब से भष्मासुर हैं. जहां वे हाथ रखती वहां व्यापार खत्म हो जाता है. रावण बहुत बड़े आतंकवादी थे, उन्हें माता सीता का अपहरण किया था. राम को वनवास उस समय के आतंकवादी और असुरों का नाश करने के लिए ही मिला था. नरेंद्र मोदी के अंदर भी कोई दिव्य शक्ति है. भारत में दोबारा श्रीराम का जन्म हुआ है. राम के रूप में मोदी, लक्ष्मण के रूप में अमित शाह और भरत के रूप में योगी और देश की डेढ़ करोड़ जनता में श्रीराम को दोबारा सिंहासन पर बैठाया है. अगली दीवाली से पहले हम भगवान राम को टाट से निकालकर मंदिर में बैठाएंगे.
विनीत शारदा, प्रदेश संयोजक, भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ

Intro:Up_sha_01_modi_god_vis_upc10116


यूपी के शामली में हुए व्यापारी सम्मेलन में बीजेपी व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में दिव्य शक्ति है, उनके रूप में श्रीराम ने अवतार लिया है. शारदा ने अमित शाह को लक्ष्मण और योगी आदित्यनाथ को भरत बताते हुए रावण को सबसे बड़े आतंकवादी और ममता बनर्जी को भष्मासुर की संज्ञा भी दी. Body:
शामली: जिले में पहुंचे भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने भाजपा की उपलब्धियों का बखान किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंदर दिव्य शक्तियां हैं, वें श्रीराम का अवतार हैं. शारदा ने अमित शाह को लक्ष्मण और सीएम योगी आदित्यनाथ को भरत का अवतार बताया. उन्होंने लंकापति रावण को अपने समय का सबसे बड़ा आतंकवादी बताते हुए ममता बनर्जी को वर्तमान में भष्मासुर की संज्ञा भी दी.

क्या है पूरा मामला?
. शामली में भाजपा द्वारा व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया था.

. बीेजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे.

. सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कई अटपटे ब्यान भी दिए.

. उन्होंने भाजपा सरकार के कई नेताओं में दिव्य शक्तियां होने का दावा किया.

. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रीराम का अवतार बताया. अमित शाह को लक्ष्मण और सीएम आदित्यनाथ को भरत का अवतार बताया.

. लंकापति को अपने समय का सबसे बड़े आतंकवादी और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को वर्तमान का भष्मासुर की संज्ञा दी.

सरकार की जमकर बड़ाई
भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा ने कहा कि पूर्व की सरकारों में व्यापारियों को पलायन करना पड़ रहा था, लेकिन भाजपा ने अब यूपी की तस्वीर बदल दी है. उन्होंने बढ़ी बिजली दरों पर बोलते हुए कहा कि सरकार जनता को भरपूर बिजली दे रही है. सुविधा बढ़ी है, तो विद्युत दरें भी बढ़नी लाजिमी है. उन्होंने कहा कि व्यापारी चोर नही है. Conclusion:
इन्होंने कहा—
बंगाल से उद्योग और व्यापारी पलायन कर गए हैं. ममता बनर्जी मेरे हिसाब से भष्मासुर है. जहां वें हाथ रखती वहां व्यापार खत्म हो जाता है. रावण बहुत बड़े आतंकवादी थे, उन्हें माता सीता का अपहरण किया था. राम को वनवास उस समय के आतंकवादी और असुरों का नाश करने के लिए ही मिला था. नरेंद्र मोदी के अंदर भी कोई दिव्य शक्ति है. भारत में दोबारा श्रीराम का जन्म हुआ है. राम के रूप में मोदी, लक्ष्मण के रूप में अमित शाह और भरत के रूप में योगी और देश की डेढ़ करोड़ जनता में श्रीराम को दोबारा सिंघासन पर बैठाया है. अगली दीवाली से पहले हम भगवान राम को टाट से निकालकर मंदिर में बैठाएंगे.
— विनीत शारदा, प्रदेश संयोजक, भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ

बाइट: विनीत शारदा, प्रदेश संयोजक, भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ

Reporter: sachin sharma
7017123406
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.