शामली: जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा ही रहा है. मानसून के दौरान हवा में नमी बढ़ने के चलते संक्रमण का दायरा तेजी के साथ बढ़ने के कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं एक कथावाचक और दो साल की बच्ची समेत 20 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि पॉजिटिव मरीजों में शामिल एक महिला को गंभीर हालत में मेरठ रेफर किया गया है. चार मरीजों को एल-1 कोविड अस्पताल से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया है. इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 109 हो गई है. एक दिन में भारी संख्या में पॉजिटिव केस मिलने के बाद थानाभवन कस्बा कोरोना वायरस का नया हॉटस्पॉट बनता नजर आ रहा है. इनके अलावा कांधला, शामली, भूरा कैराना, झिंझाना, खानपुर आदि क्षेत्रों में भी कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
कहां-कहां मिले मरीज
जांच रिपोर्ट आने के बाद 20 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिली है. पॉजिटिव मरीजों में सात शामली के बताए जा रहे हैं, जिनमें से शहर की मंडी गांधी गंज निवासी एक प्रसिद्ध कथावाचक और बड़ा बाजार निवासी एक दो साल की बच्ची भी शामिल है. इनके अलावा शहर के कमला कॉलोनी, गौशाला रोड, बुढ़ाना रोड के लोग भी शामिल हैं. थानाभवन समेत गांव कसेरवा कलां, कैल शिकारपुर और मादलपुर गांव में भी कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं.
होम आइसोलेट किए गए 12 मरीज
कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद नए 12 मरीजों को होम आइसोलेट कर दिया गया है. अधिकारियों के मुताबिक अगर मरीज एसिम्टोमैटिक हैं और उसके घर पर अलग से कमरे और बाथरूम की सुविधा है तो उसे घर पर ही आइसोलेट किया जा सकता है. शासन की गाइडलाइन आने के बाद मंगलवार से ही यह सुविधा शुरू की गई है. इससे कोरोना के बढ़ते मरीजों के चलते स्वास्थ्य मशीनरी पर बढ़ रहा लोड भी कुछ हद तक कम होने के कयास लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा जिले के एल-1 कोविड अस्पताल से चार मरीज डिस्चार्ज भी किए जा चुके हैं.
शासन ने जारी की थी गाइडलाइन
शासन की गाइडलाइन के अनुसार एसिम्टोमैटिक मरीजों को घर पर ही आइसोलेट करने की सुविधा शुरू कर दी गई है. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए मरीज के घर पर अलग कमरा और अलग से बाथरूम की सुविधा होने की जरूरत है. इसके साथ ही जिले में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 109 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में अब तक कोरोना वायरस के 335 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं.