शाहजहांपुर : खेत के विवाद को लेकर दिनदहाड़े एक व्यक्ति की भाला मारकर हत्या (javelin murder of man in broad daylight) कर दी गई. लाइव मर्डर का वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रहा है. दिनदहाड़े हुई हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. मर्डर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मर्डर के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है.
बंडा थाना क्षेत्र के गांव बरीवरा की है. गांव के रहने वाला साहब सिंह और निर्मल सिंह का आपस में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. बताया जाता है कि शनिवार को साहब सिंह खेत पर अपने गन्ने की छिलाई कर रहा था. आरोप है कि इसी दौरान गांव का निर्मल सिंह भाला लेकर खेत में पहुंचा. मामूली कहासुनी के बाद साहब सिंह की भाला मारकर हत्या कर दी.
इसे भी पढेः लखनऊ में ईंट से कूंचकर व्यक्ति की हत्या
भाला लगने से साहब सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. मर्डर की सूचना पर पहुंची बंडा पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं, पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रहा है. परिजनों का कहना है कि जमीन का विवाद लंबे समय से चल रहा था.
इसकी कई बार पुलिस में शिकायत की गई लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद किसान की हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो फरार बताये जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि जल्दी ही बाकी आरोपियों को गिरफ्तारो कर लिया जाएगा.
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव कुमार बाजपेई (Additional Superintendent of Police Rural Sanjeev Kumar Bajpai ) का कहना है कि थाना बंडा क्षेत्र में एक हत्या का मामला सामने आया था. इसमें पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दो आरोपी फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप