शाहजहांपुरः लॉक डाउन के तीसरे चरण को सख्ती से लागू कराने के लिए शाहजहांपुर में एसपी और डीएम ने सड़कों पर उतर कर हालातों का जायजा लिया. जिला प्रशासन का कहना है कि जागरूकता के साथ-साथ लॉक डाउन के पालन की भी अपील की जा रही है.
जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह और पुलिस अधीक्षक एस चन्नप्पा पुवाया ने मुख्य मार्गों पर पैदल फ्लैग मार्च करते हुए निरीक्षण किया. जिला प्रशासन के आदेश के बाद पूरे जिले में 6 बजे तक सभी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद करने का आदेश हैं. साथ ही शाम को 7 बजे से सुबह 7 बजे तक पूरी तरह से लॉक डाउन के आदेश हुए हैं.
इस दौरान जिलाधिकारी ने कम्युनिटी किचन का भी निरीक्षण किया जहां से मजदूरों के लिए खाना तैयार करके भेजा जाता है. जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि लोग लॉक डाउन का पालन करें ताकि कोरोना के संक्रमण से बच सकें.