ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में विदेश से लौटे 2 लोग कोरोना संक्रमित, ओमीक्रोन होने की आशंका

author img

By

Published : Dec 30, 2021, 5:19 PM IST

यूपी के शाहजहांपुर में विदेश से लौटे 2 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने दोनों के सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि पॉजिटिव आने के बाद विदेश से लौटे दोनों लोगों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.

शाहजहांपुर में मिले कोरोना के मरीज.
शाहजहांपुर में मिले कोरोना के मरीज.

शाहजहांपुर: जिले में विदेश से लौटकर आए दो लोग करोना संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने उन दोनों मरीजों के ओमिक्रोन से संक्रमित होने की आशंका जाहिर की है. दोनों मरीजों के सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजे गए हैं. फिलहाल विदेश से आए लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में अब हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग विदेश से आए अन्य लोगों की तलाश कर रहा है.

दरअसल, शाहजहांपुर में 286 लोग अलग-अलग देशों से वापस लौटे हैं. जिनमें से 65 लोगों की कोविड-19 जांच कराई गई. इनमें से कतर और शाहजहां से लौटे दो यात्री कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की आशंका जाहिर की है कि विदेश से लौटे दोनों लोगों में ओमिक्रोन वैरिएंट होने की संभावना है. दोनों के सैंपल लखनऊ लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग उनके संपर्क में आए लोगों के बीच सैंपल इकट्ठा कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि पॉजिटिव आने के बाद विदेश से लौटे दोनों लोगों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग अन्य लोगों की भी तलाश में जुटा हुआ है, जो हाल ही में विदेश से लौटे हैं. फिलहाल, 6 महीने के बाद शाहजहांपुर में एक बार फिर से कोरोना वायरस का मिलना शुरू हो गया है.

इसे भी पढ़ें- लंदन से लखनऊ पहुंचा युवक निकला कोरोना पॉजिटिव

कोरोना पॉजिटिव दोनों शख्स हाल ही में खाड़ी देशों से लौटे हैं. एक बंडा क्षेत्र का रहने वाला है जो कि पिछले हफ्ते कतर से वापस आया था. उसकी तबियत खराब होने के बाद जब जांच कराई गई तो वह कोरोना पॉजिटिव निकला. दूसरा शख्स 2 हफ्ते पहले संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह से वापस आया था. जांच रिपोर्ट में वह भी संक्रमित पाया गया है. सीएमओ शाहजहांपुर एसपी गौतम ने लोगों से अपील की है कि वह फेस मास्क का प्रयोग करें, 2 गज की दूरी का पालन करें और भीड़-भाड़ में जाने से बचें. इसके साथ ही वैक्सीन जरूर लगवाएं.

शाहजहांपुर: जिले में विदेश से लौटकर आए दो लोग करोना संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने उन दोनों मरीजों के ओमिक्रोन से संक्रमित होने की आशंका जाहिर की है. दोनों मरीजों के सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजे गए हैं. फिलहाल विदेश से आए लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में अब हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग विदेश से आए अन्य लोगों की तलाश कर रहा है.

दरअसल, शाहजहांपुर में 286 लोग अलग-अलग देशों से वापस लौटे हैं. जिनमें से 65 लोगों की कोविड-19 जांच कराई गई. इनमें से कतर और शाहजहां से लौटे दो यात्री कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की आशंका जाहिर की है कि विदेश से लौटे दोनों लोगों में ओमिक्रोन वैरिएंट होने की संभावना है. दोनों के सैंपल लखनऊ लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग उनके संपर्क में आए लोगों के बीच सैंपल इकट्ठा कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि पॉजिटिव आने के बाद विदेश से लौटे दोनों लोगों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग अन्य लोगों की भी तलाश में जुटा हुआ है, जो हाल ही में विदेश से लौटे हैं. फिलहाल, 6 महीने के बाद शाहजहांपुर में एक बार फिर से कोरोना वायरस का मिलना शुरू हो गया है.

इसे भी पढ़ें- लंदन से लखनऊ पहुंचा युवक निकला कोरोना पॉजिटिव

कोरोना पॉजिटिव दोनों शख्स हाल ही में खाड़ी देशों से लौटे हैं. एक बंडा क्षेत्र का रहने वाला है जो कि पिछले हफ्ते कतर से वापस आया था. उसकी तबियत खराब होने के बाद जब जांच कराई गई तो वह कोरोना पॉजिटिव निकला. दूसरा शख्स 2 हफ्ते पहले संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह से वापस आया था. जांच रिपोर्ट में वह भी संक्रमित पाया गया है. सीएमओ शाहजहांपुर एसपी गौतम ने लोगों से अपील की है कि वह फेस मास्क का प्रयोग करें, 2 गज की दूरी का पालन करें और भीड़-भाड़ में जाने से बचें. इसके साथ ही वैक्सीन जरूर लगवाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.