भदोही: जिले के रजपुरा चौकी प्रभारी बिना हेलमेट लगाए ही सड़क पर गाड़ी से जा रहे थे, तभी एक युवक की नजर उन पर पड़ी और उसने फोटो खींचकर ट्विटर पर पोस्ट कर दी. साथ ही उसने भदोही पुलिस अधीक्षक और पुलिस मीडिया सेल को टैग करते हुए लिखा कि सबको यातायात के निमय समझाने वाले पुलिस अधिकारी खुद ही यातायात के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं.
5 हजार का लगा चालान
प्रशासन के संज्ञान में आते ही पुलिस ने ट्विटर पर टैग किए हुए अंकित गुप्ता की फोटो को संज्ञान में लिया और रजपुरा चौकी के प्रभारी रविशंकर रॉय पर 5 हजार का चालान किया.
नियम सभी के लिए बराबर
मामले में एसपी राम बदन सिंह का कहना है कि सभी के लिए नियम बराबर होते हैं. फिर चाहे वह विभाग का कर्मचारी हो या कोई आम आदमी. जो भी नियम का पालन नहीं करेगा, उस पर निश्चित कार्रवाई होगी.
इसे भी पढ़ें:- अब ऑनलाइन मार्केट में भी जलवा बिखेरेगी भदोही की कालीन