भदोहीः लॉकडाउन के दौरान ईंट-भट्ठों पर काम करने वाले मजदूरों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली. दरअसल औराई विधानसभा में ईट उद्योग में काम करने वाले मजदूरों का रोजगार शुरू होने से उनके चेहरे पर खुशी लौट आयी है. वहीं इस दौरान ईंट-भट्ठों के मालिक मजदूरों के लिए खाने-पीने की भी व्यवस्था कर रहे है. साथ ही मजदूर सोशल डिस्टेंसिग को ध्यान में रखते हुए काम कर रहे हैं.
मजदूरों ने ली राहत की सांस
जिले में लॉकडाउन के दौरान ईंट-भट्ठों पर काम करने वाले मजदूरों को काम करने की इजाजत मिल गई है. इस दौरान मजदूर खुद को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर काम कर रहे हैं. वहीं उनके द्वारा किए गए कार्यों पर मालिकों द्वारा उनके मजदूरी का हिसाब दिया जा रहा है, जिससे सभी कामगारों में हालात जल्द सामान्य होने की उम्मीद जागी है.
वहीं ईटों की आवाजाही को लेकर भट्ठा मालिकों ने सरकार से लॉकडाउन पास की मांग की है, जिससे वह ईटों को बेचकर पैसे कमा सकें. साथ ही मजदूरों को समय पर मजदूरी दे सकें.