संतकबीर नगर: जिले के सेमरियावां विकासखंड के बड़ेला ग्राम पंचायत में सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है. सरकार द्वारा चलाए जा रहे आवास योजना के बाद भी इस ग्राम पंचायत के कई परिवार अब भी झोपड़ी में रहने को मजबूर है. उन्हें आज भी पक्के मकान का इंतजार है. ग्रामीणों का कहना है कि इसके लिए कई बार प्रधान से कहा गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
पढ़ें- जौनपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले घरों का शुरू हुआ भगवाकरण
- प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत सैकड़ों लोगों को आवास उपलब्ध कराए गए.
- लेकिन जनपद के सेमरियावां विकासखंड के बड़ेला ग्राम पंचायत में हालात इसके उलट है.
- यहां कई ऐसे परिवार है, जिनको आवास नसीब नहीं हुए हैं.
- गांव के लोग वर्षों से झोपड़ी में रहने को मजबूर है.
- कई घर ऐसे भी है, जहां अब तक शौचालय नहीं बन सका है.
जनपद के प्रत्येक ऐसे ग्रामीण को जिनके पास पक्का मकान नहीं है, उन्हें शासन द्वारा योजना के तहत मकान दिलवाया जा रहा है. 2011 में बनाई गई सूची और पिछले साल दिए गए आवेदनों की पूरी प्रक्रिया को एक साथ करके बचे हुए लोगों को जल्द ही आवास मुहैया कराया जाएगा.
बब्बन उपाध्याय, मुख्य विकास अधिकारी