संतकबीर नगर: उत्तर प्रदेश भाजपा को अपना नया अध्यक्ष मिल गया है. भारतीय जनता पार्टी ने स्वतंत्र देव सिंह को प्रदेश का नया अध्यक्ष बनाया है. प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर छाई है. कार्यकर्ताओं ने खुशी के इस मौके पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. नगर पालिका चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा की अगुवाई में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने स्वतंत्र देव सिंह जिंदाबाद के नारे लगाए.
जिस तरह से शीर्ष नेतृत्व में एक जुझारू नेता को प्रदेश की कमान सौंपाी है, उससे निश्चित तौर पर संगठन को मजबूती मिलेगी. युवाओं में काफी उत्साह होगा और पार्टी को बड़ी मजबूती मिलेगी.
श्याम सुंदर वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष, खलीलाबाद