संत कबीर नगर : जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में छाछापार चौराहे पर दुकान में सोए एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. अज्ञात हमलावरों ने उनके सिर पर हमला किया था. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हत्यारों की तलाश में जुट गई. बुजुर्ग की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले छाछापार गांव का जहा के रहने वाले 65 वर्षीय जगदीश चौधरी चौराहे पर मार्बल की दुकान चलाते थे. दुकान बंद करने के बाद जगदीश चौधरी दुकान के सामने तख्त पर सोए हुए थे. देर रात अज्ञात हमलावरों ने जगदीश चौधरी के ऊपर धारदार हथियार से हमला बोल दिया. सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण जगदीश चौधरी की घटनास्थल पर मौत हो गई. वहीं शोर सुनकर आस-पास के लोग जब तक मौके पर पहुंचते. अज्ञात हमलावर मौके से फरार हो गए थे.
ग्रामीणों ने तत्काल इस घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई. घटनास्थल पर पहुंच एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया. मामले पर एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि 65 वर्षीय बुजुर्ग के सिर पर धारदार हथियार से चोट के निशान हैं. पूरे मामले की जांच के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं. जल्द ही हत्यारों की गिरफ्तारी की जाएगी.