ETV Bharat / state

Sambhal News: बेटी की शादी में दलित परिवार दे रहा बुलेट, तो दबंगों ने दी धमकी - Dalit family threatened

Sambhal News:संभल में दलित परिवार ने गांव के दबंगों पर बेटी की शादी की बारात नहीं चढ़ने देने की धमकी देने का आरोप लगाया है. दलित परिवार ने बेटी की बारात के लिए पुलिस सुरक्षा की मांग की है. दलित परिवार का आरोप है कि दबंग लोग बारात आने पर पथराव करने की धमकी दे रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 7, 2023, 10:11 AM IST

बेटी की शादी में सुरक्षा की मांग को लेकर थाने पहुंची दलित महिला

संभलः जिले में एक दलित परिवार ने बेटी के ब्याह के लिए प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है. दलित परिवार का आरोप है कि गांव के लोग उसकी बेटी का ब्याह नहीं होने दे रहे हैं. वो बारात पर ईंट पत्थर बरसाने की धमकी दे रहे हैं. बेटी के विवाह के लिए सोमवार महिला थाने पहुंचकर सुरक्षा की मांग की, तो पुलिस ने मामले में जांच का अश्वासन देकर महिला को वापस भेज दिया.

गुन्नौर थाना क्षेत्र के घुंघईया गांव के ऋषि पाल और उसकी पत्नी शीला ने बेटी कविता का रिश्ता अलीगढ़ में तय किया है. गांव में उनका परिवार इकलौता दलित परिवार है. मंगलवार को ऋषि पाल के घर बारात आनी है. दुल्हन की मां शीला ने बताया कि 7 फरवरी को बेटी की शादी है. घर पर मेहमान भी आ चुके है. बेटी की हाथों मेहंदी भी लग चुकी है. दुल्हन का मां का आरोप है कि गांव के दबंग लोग बेटी की बारात नहीं चढ़ने देने की धमकी दे रहे हैं. ग्राम प्रधान सहित गांव के दबंग लोग बेटी की बारात आने पर ईंट-पत्थर बरसाने की भी धमकी दे रहे हैं.

दुल्हन की मां ने बताया कि गांव में अकेले सिर्फ उसी का दलित परिवार रहता है बाकि सब यहां यादव बिरादरी के है. वह बेटी की शादी में लड़के वालों को बुलेट दे रही है. जिसे लेकर गांव के दबंग लोग धमका रहे हैं कि वह शादी में बुलेट बाइक देकर उनकी बराबरी नहीं कर सकती. अब दबंग बेटी की शादी में अड़चन पैदा कर रहे हैं. डर है कि गांव के दबंग जिस तरह से बरात नहीं चढ़ने देने की धमकी दे रहे हैं अगर बारात आने के दौरान किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न हुई तो पूरे समाज इज्जत चली जाएगी.

वहीं, इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी गुन्नौर आलोक सिद्धू ने कहा कि...

दलित परिवार की बेटी की शादी का मामला सामने आया है. 7 फरवरी को ग्राम घुंघईया में बरात आनी है. दुल्हन पक्ष की ओर से उसकी मां ने पुलिस सुरक्षा मांगी है, जानकारी मिली है कि दूल्हा नाबालिक है. इस मामले में जांच कराई जा रही है. अगर दूल्हा नाबालिक हुआ तो शादी को रुकवाया जाएगा. लेकिन अगर दूल्हा बालिग निकला तो पुलिस सुरक्षा के बीच दलित की बेटी की शादी कराई जाएगी और अगर शादी के दौरान किसी ने भी रुकावट पैदा करने की कोशिश की तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ेंः Murder In Bareilly : बुलेट के लिए मां ने नहीं दिए रुपये तो बेटे मार डाला, पुलिस को करता रहा गुमराह

बेटी की शादी में सुरक्षा की मांग को लेकर थाने पहुंची दलित महिला

संभलः जिले में एक दलित परिवार ने बेटी के ब्याह के लिए प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है. दलित परिवार का आरोप है कि गांव के लोग उसकी बेटी का ब्याह नहीं होने दे रहे हैं. वो बारात पर ईंट पत्थर बरसाने की धमकी दे रहे हैं. बेटी के विवाह के लिए सोमवार महिला थाने पहुंचकर सुरक्षा की मांग की, तो पुलिस ने मामले में जांच का अश्वासन देकर महिला को वापस भेज दिया.

गुन्नौर थाना क्षेत्र के घुंघईया गांव के ऋषि पाल और उसकी पत्नी शीला ने बेटी कविता का रिश्ता अलीगढ़ में तय किया है. गांव में उनका परिवार इकलौता दलित परिवार है. मंगलवार को ऋषि पाल के घर बारात आनी है. दुल्हन की मां शीला ने बताया कि 7 फरवरी को बेटी की शादी है. घर पर मेहमान भी आ चुके है. बेटी की हाथों मेहंदी भी लग चुकी है. दुल्हन का मां का आरोप है कि गांव के दबंग लोग बेटी की बारात नहीं चढ़ने देने की धमकी दे रहे हैं. ग्राम प्रधान सहित गांव के दबंग लोग बेटी की बारात आने पर ईंट-पत्थर बरसाने की भी धमकी दे रहे हैं.

दुल्हन की मां ने बताया कि गांव में अकेले सिर्फ उसी का दलित परिवार रहता है बाकि सब यहां यादव बिरादरी के है. वह बेटी की शादी में लड़के वालों को बुलेट दे रही है. जिसे लेकर गांव के दबंग लोग धमका रहे हैं कि वह शादी में बुलेट बाइक देकर उनकी बराबरी नहीं कर सकती. अब दबंग बेटी की शादी में अड़चन पैदा कर रहे हैं. डर है कि गांव के दबंग जिस तरह से बरात नहीं चढ़ने देने की धमकी दे रहे हैं अगर बारात आने के दौरान किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न हुई तो पूरे समाज इज्जत चली जाएगी.

वहीं, इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी गुन्नौर आलोक सिद्धू ने कहा कि...

दलित परिवार की बेटी की शादी का मामला सामने आया है. 7 फरवरी को ग्राम घुंघईया में बरात आनी है. दुल्हन पक्ष की ओर से उसकी मां ने पुलिस सुरक्षा मांगी है, जानकारी मिली है कि दूल्हा नाबालिक है. इस मामले में जांच कराई जा रही है. अगर दूल्हा नाबालिक हुआ तो शादी को रुकवाया जाएगा. लेकिन अगर दूल्हा बालिग निकला तो पुलिस सुरक्षा के बीच दलित की बेटी की शादी कराई जाएगी और अगर शादी के दौरान किसी ने भी रुकावट पैदा करने की कोशिश की तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ेंः Murder In Bareilly : बुलेट के लिए मां ने नहीं दिए रुपये तो बेटे मार डाला, पुलिस को करता रहा गुमराह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.