ETV Bharat / state

सहारनपुर: भाजपा के तिलिस्म को तोड़ते हुए गठबंधन से हाजी फजलुर्रहमान ने मारी बाजी

बीजेपी को प्रचंड जनादेश तो मिला, लेकिन सहारनपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा को हार का मुंह देखना पड़ा. यहां पीएम मोदी और सीएम योगी का असर देखने को नहीं मिला और न ही बीजेपी का कोई फैक्टर काम आया.

गठबंधन प्रत्याशी हाजी फजलुर्रहमान
author img

By

Published : May 24, 2019, 5:35 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: जिले से सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी हाजी फजलुर्रहमान ने भाजपा के मौजूदा सांसद राघव लखनपाल शर्मा को 27 हजार वोटों से मात दी है. हार के बाद जहां भाजपा प्रत्याशी मतगणना स्थल पर नहीं पहुंचे, वहीं जीत हासिल कर बसपा के नवनिर्वाचित सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने जनता का आभार जताया.

सहारनपुर में जीत दर्ज करने वाले गठबंधन प्रत्याशी


ईटीवी से खास बातचीत में नवनिर्वाचित सांसद फजलुर्रहमान ने बताया कि उनकी यह जीत सहारनपुर की जनता की जीत है. इसका पूरा श्रेय सपा-बसपा गठबंधन नेताओं और जनता को ही जाता है. उन्होंने बताया कि राज्य और केंद्र में बीजेपी की सरकार होने पर उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन वह सभी चुनौतियों को स्वीकार करते हुए उसका सामना करेंगे. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी पर वोट काटने का आरोप लगाते हुए बीजेपी का समर्थक करार दिया है. हाजी फजलुर्रहमान ने अपनी इस जीत का श्रेय गठबंधन नेताओं और जिले की जनता को देते हुए कहा कि अपने जिले और लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं का शुक्रिया अदा करता हूं. उनके प्यार से हमारी जीत हुई है.


हाजी फजलुर्रहमान 2017 में मेयर का चुनाव लड़े, लेकिन भाजपा के संजीव बालियान ने उन्हें हरा दिया था. इस बार बसपा ने एक बार फिर फजलुर्रहमान कर भरोसा जताया और लोकसभा प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतारा. इस बार अपनी मेहनत और गठबंधन नेताओं की मदद से उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती के भरोसे पर खरे उतरे. जिसका नतीजा 23 मई को मतगणना के बाद सामने आया है.


चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी से मुकाबले के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनका सीधा मुकाबला भाजपा से रहा है. कांग्रेस ने केवल उनका वोट काटा है. उन्होंने कहा बीजेपी सांसद ने जनता का कोई काम नहीं किया, बीजेपी की प्रचंड जीत पर उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी देश की जनता को एक बार फिर गुमराह करने में कामयाब रही.

सहारनपुर: जिले से सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी हाजी फजलुर्रहमान ने भाजपा के मौजूदा सांसद राघव लखनपाल शर्मा को 27 हजार वोटों से मात दी है. हार के बाद जहां भाजपा प्रत्याशी मतगणना स्थल पर नहीं पहुंचे, वहीं जीत हासिल कर बसपा के नवनिर्वाचित सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने जनता का आभार जताया.

सहारनपुर में जीत दर्ज करने वाले गठबंधन प्रत्याशी


ईटीवी से खास बातचीत में नवनिर्वाचित सांसद फजलुर्रहमान ने बताया कि उनकी यह जीत सहारनपुर की जनता की जीत है. इसका पूरा श्रेय सपा-बसपा गठबंधन नेताओं और जनता को ही जाता है. उन्होंने बताया कि राज्य और केंद्र में बीजेपी की सरकार होने पर उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन वह सभी चुनौतियों को स्वीकार करते हुए उसका सामना करेंगे. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी पर वोट काटने का आरोप लगाते हुए बीजेपी का समर्थक करार दिया है. हाजी फजलुर्रहमान ने अपनी इस जीत का श्रेय गठबंधन नेताओं और जिले की जनता को देते हुए कहा कि अपने जिले और लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं का शुक्रिया अदा करता हूं. उनके प्यार से हमारी जीत हुई है.


हाजी फजलुर्रहमान 2017 में मेयर का चुनाव लड़े, लेकिन भाजपा के संजीव बालियान ने उन्हें हरा दिया था. इस बार बसपा ने एक बार फिर फजलुर्रहमान कर भरोसा जताया और लोकसभा प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतारा. इस बार अपनी मेहनत और गठबंधन नेताओं की मदद से उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती के भरोसे पर खरे उतरे. जिसका नतीजा 23 मई को मतगणना के बाद सामने आया है.


चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी से मुकाबले के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनका सीधा मुकाबला भाजपा से रहा है. कांग्रेस ने केवल उनका वोट काटा है. उन्होंने कहा बीजेपी सांसद ने जनता का कोई काम नहीं किया, बीजेपी की प्रचंड जीत पर उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी देश की जनता को एक बार फिर गुमराह करने में कामयाब रही.

Intro:सहारनपुर : उत्तर प्रदेश की प्रथम संसदीय सीट सहारनपुर पर न सिर्फ पीएम मोदी का जादू चल पाया है और ना ही सीएम योगी आदित्यनाथ का शंखनाद का ख़ासा प्रभाव पड़ा है। जिसके चलते भाजपा को सहारनपुर सीट गंवानी पड़ी। सपा बसपा गठबंधन प्रत्याशी हाजी फजलुर्रहमान ने भाजपा के मौजूदा सांसद राघव लखनपाल शर्मा को 27 हजार वोटों से मात दी है। हार के बाद जहां भाजपा प्रत्याशी मतगणना स्थल पर नही पहुंचे वहीं जीत हासिल कर बसपा के नवनिर्वाचित सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने जनता का आभार जताया है। ईटीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में नाव निर्वाचित सांसद फजलुर्रहमान ने बताया कि उनकी यह जीत सहारनपुर की जनता की जीत है। इसका पूरा श्रेय सपा बसपा गठबंधन नेताओ और जनता को ही जाता है। ईटीवी के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि राज्य और केंद्र में बीजेपी की सरकार होने पर उन्हें कई चुनोतियो का सामना करना पड़ेगा लेकिन वे ईमानदारी से काम कर सभी चुनोतियों का स्वीकार करते है। कांग्रेस प्रत्याशी पर केवल वोट काटने का आरोप लगाते हुए बीजेपी का समर्थक करार दिया है।




Body:VO 1 - ईटीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में नवनिर्वाचित बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने अपनी इस जीत का श्रेय गठबंधन नेताओ और जिले की जनता को देते हुए कहा कि अपने जिले और लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं का शुक्रिया अदा करता हूं। उनके प्यार और हमदर्दी से ही हमारी जीत हुई है। हाजी फजलुर्रहमान 2017 में मेयर का चुनाव लड़े लेकिन भाजपा के संजीव वालिया ने उन्हें हरा दिया था। अच्छे खासे वोट मिलने पर बसपा ने एक बार फिर फजलुर्रहमान कर भरोसा जताया और लोकसभा प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतार दिया। इस बार अपनी मेहनत और गठबंधन नेताओ की मदद से उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती के भरोसे पर खरे उतरे। जिसका नतीजा 23 मई को मतगणना के बाद सामने आया है। ईटीवी के सवालों का बेवाकी से जवाब देते हुए सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि राज्य और केंद्र में भाजपा की सरकार होने के चलते उनके सामने चुनोतियाँ आएगी लेकिन वे मेहनत और ईमानदारी से काम करते हुए उन चुनोतियो का सामना करते रहेंगे। मीट व्यापारी होने चलते उनसे सवाल किया तो उन्होंने बताया कि व्यापारी होने के चलते उनके सामने कई समस्याएं भी आ सकती है लेकिन व्यापारी होने नाते वे सभी समस्याओं से लड़ना भली भांति जानते है। उन्होंने कहा कि व्यापारी को जद्दोजद करने की आदत हो गई है। व्यापारी हर मसले का हल निकालना जानते है। चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी से मुकाबले के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनका सीधा मुकाबला भाजपा से रहा है। कांग्रेस से उनका कही तक कोई बात नही थी। उनका कहना है कि कांग्रेस ने केवल उनकी वोट काटने का काम किया है। ताकि उनकी इस हरकत से फिरकापरस्त ताकते मजबूत होंगी। यही वे हमेशा से करते आये है। इस चुनाव में भी उनका मकशद केवल सेक्युलर पार्टी को हराने और फिरकापरस्ती ताकतों को जिताने का काम किया है। भाजपा सांसद की हार पर उन्होंने बताया कि बीजेपी सांसद ने जनता का कोई काम नही किया जिसके चलते उनकी हार हुई है। बीजेपी की प्रचण्ड बहुमत जीत पर उनका कहना है कि सत्तारूढ़ पार्टी ने देश की जनता को अपनी बातों में बहला फुसला कर अपने हक में मतदान कराया है।


Conclusion:रोशन लाल सैनी
सहारनपुर
9121293042
9759945153
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.