सहारनपुर: कोतवाली देवबंद में कल स्विफ्ट कार की टक्कर से एक डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में अब तक कुल सात लोगों की मौत हो चुकी है. डीसीएम में सवार सभी लोग बुढाना के पास एक ग्राम में तेरहवीं में शामिल होने जा रही थीं.
दरअसल, ग्राम मेघराजपुर से महिलाओं से भरा डीसीएम बुढाना के पास एक ग्राम में तेरहवीं में शामिल होने जा रहे था. डीसीएम जैसी ही कोतवाली देवबन्द के उप कारागार के निकट पहुंचा तो एक कार की टक्कर से डीसीएम अनियंत्रित हो गया. इस दौरान डीसीएम पलट गया. हादसे में सभी सवारियों को गंभीर चोटें आईं थीं. आनन-फानन में सभी को देवबन्द के सरकारी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था.
इलाज के दौरान चार महिलाओं ने दम तोड़ दिया था, जिसके बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था. इसी तरह जिला अस्पताल में भी इलाज में दौरान तीन महिलाओं और एक पुरूष ने दम तोड़ दिया था. बाकि घायलों को यहां से भी हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया था.
इस भीषण सड़क हादसे में मरे आठ लोगों मे से सात लोगों का अंतिम संस्कार आज मेघराजपुर ग्राम में हुआ, जबकि एक महिला का शव उसके ससुराल बगडौली भेज दिया गया. सात चिताएं एक साथ जलने से पूरे इलाके में शोक की लहर है.