सहारनपुर: पिछले हफ्ते इंडियन आर्मी के मेजर जनरल रिक्रूटमेंट एससी शरण ने देवबन्द दारुल उलूम में पहुंचकर दारुल उलूम के मोहतमिम मुफ़्ती अबुल कासिम नोमानी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सेना में भर्ती की जानकारी देते हुए वहां पर शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को सेना में भर्ती होने के लिए आमंत्रित किया था. उनके इस आमंत्रण की देवबन्द उलेमाओं ने तारीफ की है और उनके इस न्योते को स्वीकार किया है.
- देवबन्द के मौलाना खलीलुर्रहमान ने कहा है कि सेना में पहले से मुस्लिम मौलवी के पद पर भर्ती होते आये हैं.
- उन्होंने कहा मगर दारुल उलूम में आकर अभी तक किसी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी.
- मौलाना ने कहा कि हम मेजर जनरल के इस न्योते का स्वागत करते हैं.
- उन्होंने कहा कि तलबाओं को सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करनी चाहिए.
- मोदी सरकार का यह कदम स्वागत योग्य है.
- इस बात से पता चलता है कि मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास चाहती है.
- जिसके चलते उन्होंने मुस्लिम युवकों को सेना में आने के लिए आमंत्रित किया है.