सहारनपुर: जिले में पिछले तीन दिनों में कोरोना महामारी के मामले तेजी से बढ़े हैं. सोमवार देर शाम आई लिस्ट में सबसे ज्यादा 94 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. जबकि 31 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. वहीं एक मरीज की मौत भी हुई है. जिले में पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 1665 हो गई है, जबकि 26 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिले में आए दिन मरीजों की संख्या बढ़ने से हॉटस्पॉट क्षेत्रों की संख्या भी बढाई जा रही है.
शनिवार को कांग्रेस विधायक मसूद अख्तर समेत सर्वाधिक 93 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद रविवार को 85 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. वहीं सोमवार की देर रात आई लिस्ट में अब तक के सबसे ज्यादा 94 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जबकि एक मरीज की इलाज के दौरान मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 26 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग ने पॉजिटिव आए मरीजों को कोविड स्पेशल वार्डों में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है. साथ ही उनके घर मोहल्लों में सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है. स्थानीय लोगों से होम क्वारंटाइन रहने की अपील की जा रही है.
सीएमओ डॉ. बीएस सोढ़ी ने बताया कि सोमवार की शाम आई रिपोर्ट में 94 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. 31 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए हैं, जबकि मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई. जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1665 है. जबकि मरने वालों की संख्या 26 हो गई है. हालांकि 1025 मरीज इस महामारी को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं. सोमवार को पाए गए सभी मरीज महानगर सहारनपुर में 62, तहसील देवबंद इलाके में 12, बकियाखेड़ी ब्लॉक गांव लाखनौर में 9, ब्लॉक पुवांरका में 4, कस्बा गंगोह में 3 और 4 विभिन्न गांव से सामने आए हैं. सभी का इलाज शुरू कर दिया गया है.