रामपुर : आजम खान के विवादित बयान के बाद जिले में विश्व हिन्दू महासंघ के कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. आक्रोशित महासंघ के कार्यकर्ताओं ने आम्बेडकर पार्क पर आजम खान के पोस्टरों पर कालिख पोती और हाथों में पोस्टर लेकर जुलूस निकाला.
कार्यकर्ताओं ने 'गली-गली में शोर है, आजम खान चोर है' और 'नारी के सम्मान में, महासंघ मैदान में' के नारे लगाए. इस मौके पर महासंघ की महिला पदाधिकारी नीलम सक्सेना ने बताया कि आजम खान अपने विवादित बयानों से हमेशा कटघरे में रहते हैं. मैं आजम खान के बयान की निंदा करती हूं. नीलम सक्सेना ने कहा कि आजम खान को कठोर सजा दिलाने की और मुकदमा दर्ज करने की मांग करती हूं, ताकि आगे किसी नारी का अपमान न किया जाए.