रामपुर : बिलासपुर में अलगाववादी संगठन 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह के समर्थन में पोस्टर लगा दिए गए हैं. पोस्टरों में केंद्र सरकार पर अमृतपाल की अघोषित गिरफ्तारी का आरोप लगाया गया है. पोस्टरों में आगामी 26 मार्च को शाम 4 बजे बिलासपुर पुरानी मंडी से रैली निकालने की बात लिखी गई है. इस जानकारी के बाद पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया है.
गुरुवार को रात में कोतवाली बिलासपुर क्षेत्र के मोहल्ला शान्ति कालोनी निकट पंजाबी कालोनी स्थित नगरपालिका काम्प्लेक्स समेत कई जगह अमृतपाल सिंह के समर्थन में पोस्टर लगाए गए. शुक्रवार की सुबह पुलिस को जैसे ही पोस्टर लगाए जाने की सूचना मिली बिलासपुर कोतवाल नवाब सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने पोस्टरों काे हटवा दिया.
पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र शलभ माथुर बिलासपुर कोतवाली पहुंचे. अधिकारियों की बैठक ली. इसमें पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ल, सीओ लाइन संगम कुमार, सीओ स्वार ओंकार नाथ शर्मा व कोतवाल नवाब सिंह भी मौजूद रहे. बैठक के बाद डीआईजी ने पुलिस बल के साथ नगर के विभिन्न मार्गों पर मार्च निकाला. लोगों को किसी अफवाह पर ध्यान न देने और शरारतीतत्वों पर नजर रखने की अपील की.
पुलिस अधीक्षक ने जनता से ऐसी अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. डीआईजी, मुरादाबाद परिक्षेत्र शलभ माथुर ने कहा कि स्थानीय पुलिस अलर्ट है. कोई इस तरह के पोस्टर्स या इस तरह के बहकावे में न आए. 26 मार्च को पुरानी मंडी में कार्यक्रम पर डीआईजी ने कहा कि फोर्स की तैनाती कर दी गई है. पुलिस अधीक्षक के माध्यम से और लोगों से वार्ता करके यहां अनाउंसमेंट कराया जाएगा. पुलिस अपनी तरफ से भी पोस्टर लगाने वालों की पहचान कर रही है. कुछ लोगों की पहचान भी हो चुकी है, जरूरत पड़ने पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : रुपये न देने पर हेड कांस्टेबल ने कर दी कैदी की पिटाई