रामपुरः जिले से सपा सांसद आजम खां पिछले कुछ दिनों से लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती हैं. उनका स्वास्थ्य सही नहीं है. इस वजह से उनका इलाज चल रहा है. उनकी सेहत और सलामती और रिहाई के लिए आजम खां के चाहने वाले तरह-तरह से दुआएं मांग रहे हैं. आजम खां के एक चाहने वाले अधिवक्ता विक्की राज ने अपने खून से उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को पत्र लिखा है. अधिवक्ता ने गुरुवार को खून से लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा था.
अधिवक्ता विक्की राज ने बताया कि गुरुवार को उन्होंने एक पत्र लोकसभा अध्यक्ष को लिखा था, जिस पर उन्होंने आजम खां की रिहाई की मांग की थी. विक्की का कहना है कि वह गुरुवार से लगातार 7 दिन तक अपने खून से पत्र लिखकर, देश के सारे संवैधानिक पदों बैठे लोगों को भेजेंगे. इसी कड़ी में उन्होंंने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को खून से एक पत्र लिखा है.
इसे भी पढ़ें- जल निगम में नियुक्तियों के मामले में आजम खां की अग्रिम जमानत याचिका खारिज
उनसे भी आजम खांं की रिहाई की मांग की है और आजम खां के लिए इंसाफ की मांगा की है. विक्की राज ने कहा कि उत्तर प्रदेश के राज्यपाल से कहना चाहता हूं कि आजम खां इस वक्त बहुत बीमार हैं और उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार की राजनीतिक द्वेष भावना का शिकार होना पड़ा है. उत्तर प्रदेश सरकार उनसे अपनी पर्सनल दुश्मनी निकालने की वजह से ही उन पर 100 से ज्यादा मुकदमे दर्ज करा कर, उन्हें जेल भेज दिया है. मैं पूरे दलित समाज की तरफ से राज्यपाल महोदय से यह कहना चाहता हूं कि आजम खां के साथ इंसाफ करें.