रायबरेली: शासन द्वारा जिले में तीन पशु औषधालय के भवन निर्माण की स्वीकृति के बाद धन का आवंटन किया गया है. 3 अलग-अलग क्षेत्रों में संचालित इन पशु औषधालयों को जर्जर भवनों में संचालित किया जा रहा है. धन आवंटन के साथ ही राजकीय निर्माण निगम को तत्काल इसके निर्माण को गति देने की बात कही गई है. अगले 6 माह में इसका निर्माण कार्य पूरा होने की बात भी कही जा रही है.
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी गजेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि राही विकास खंड के मेजरगंज, सतांव विकास खंड के दरीबा और डलमऊ विकास खंड के ऐहार पशु सेवा केंद्रों के निर्माण के लिए शासन द्वारा 31 लाख 98 हजार की धनराशि कार्यदायी संस्थान को आवंटित की जा चुकी है.
इसे भी पढ़ें:- उन्नाव: तेज रफ्तार का कहर, चार की मौत
अगले 6 माह के अंदर भवन निर्माण पूरा होने की उम्मीद है. पशु औषधालय के भवन निर्माण से पशु पालकों और पशु चिकित्सा दोनों के लिए सहूलियत रहेगी.