रायबरेली: देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के चलते प्रधानमंत्री ने फिर से लॉकडाउन की घोषणा की है, लेकिन फिर भी कुछ जगहों पर लोग लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते साफ दिख जाते हैं. ऐसा ही एक मामला सरेनी थाना काहेतर का है, यहां बाजार में लोग एक साथ खरीदारी करने पहुंच गए.
वहीं जिले में अभी तक कोरोना से संक्रमित दो मरीजों की पहचान हो गई है और दोनों का इलाज चल रहा है. उसके बाद से जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया और लोगों को लॉकडाउन के दौरान घरों से न निकलने की ताकीद की, साथ ही सोशल डिस्टेंटिंग की भी बात कही, लेकिन कुछ जगह इन नियमों को नहीं माना जा रहा है. जिले के सरेनी थाना क्षेत्र के मलकेगांव में बाजार में खरीदारी करने के लिए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जमा हो गए. उन्होंने सोशल डिस्टेंटिंग की भी परवाह नहीं की. इतनी भीड़ जमा होने के बाद भी कोई जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचा.