रायबरेली: हरचंदपुर क्षेत्र के डिडौली गांव में एक चमत्कार देखने को मिला. यहां एक पौधे में निकले फूल पर लोगों को गणेश भगवान की आकृति नजर आई. इसके बाद देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. यहां मौजूद लोगों ने कथित तौर पर उभरे भगवान गणेश की आकृति की पूजा-अर्चना शुरू कर दी. कुछ ही समय यहां श्रद्धालुओं का जमावड़ा लग गया.
क्या है मामला
- हरचंदपुर क्षेत्र के डिडौली गांव की रहने वाली माधुरी के घर में एक पौधा कुछ दिन पहले ही उगा था.
- दो दिनों से इस पौधे से अजीब सी गंध आ रही थी.
- मंगलवार को माधुरी ने पौधे में निकले फूल को देखा तो उसमें कथित तौर पर गणेश जी की आकृति दिखी.
- जैसे ही यह खबर गांव में फैली तो लोग आस्था के चलते वहां जमा होने लगे और पूजा पाठ भी करने लगे.
- देखते ही देखते यहां चढ़ावा भी चढ़ने लगा.
कुछ दिन पहले ये पौधा अपने आप जमीन से निकल आया. शुरुआत में इससे अजीब सी गंध आ रही थी. जब इसके फूल को देखा गया तो उसमें गणेश जी दिखाई पड़े. लोगों ने यहां पूजा-पाठ भी शुरू कर दिया है.
-माधुरी, श्रद्धालु