ETV Bharat / state

चमत्कार! फूल पर उभरी भगवान गणेश की आकृति, लोगों ने शुरू की पूजा-अर्चना - prayer of flower

रायबरेली के हरचंदपुर क्षेत्र में एक घर में कथित तौर पर फूल में भगवान गणेश की आकृति उभर कर आई है. वहीं इसकी सूचना मिलने के बाद थोड़ी ही देर में देखते ही देखते वहां दूर-दूर से ग्रामीण आने लगे और पूजा-पाठ शुरू हो गया.

भगवान गणेश की आकृति के फूल की पूजा करते हैं यहां के लोग.
author img

By

Published : May 22, 2019, 3:21 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

रायबरेली: हरचंदपुर क्षेत्र के डिडौली गांव में एक चमत्कार देखने को मिला. यहां एक पौधे में निकले फूल पर लोगों को गणेश भगवान की आकृति नजर आई. इसके बाद देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. यहां मौजूद लोगों ने कथित तौर पर उभरे भगवान गणेश की आकृति की पूजा-अर्चना शुरू कर दी. कुछ ही समय यहां श्रद्धालुओं का जमावड़ा लग गया.

भगवान गणेश की आकृति के फूल की पूजा करते हैं यहां के लोग.

क्या है मामला

  • हरचंदपुर क्षेत्र के डिडौली गांव की रहने वाली माधुरी के घर में एक पौधा कुछ दिन पहले ही उगा था.
  • दो दिनों से इस पौधे से अजीब सी गंध आ रही थी.
  • मंगलवार को माधुरी ने पौधे में निकले फूल को देखा तो उसमें कथित तौर पर गणेश जी की आकृति दिखी.
  • जैसे ही यह खबर गांव में फैली तो लोग आस्था के चलते वहां जमा होने लगे और पूजा पाठ भी करने लगे.
  • देखते ही देखते यहां चढ़ावा भी चढ़ने लगा.

कुछ दिन पहले ये पौधा अपने आप जमीन से निकल आया. शुरुआत में इससे अजीब सी गंध आ रही थी. जब इसके फूल को देखा गया तो उसमें गणेश जी दिखाई पड़े. लोगों ने यहां पूजा-पाठ भी शुरू कर दिया है.

-माधुरी, श्रद्धालु

रायबरेली: हरचंदपुर क्षेत्र के डिडौली गांव में एक चमत्कार देखने को मिला. यहां एक पौधे में निकले फूल पर लोगों को गणेश भगवान की आकृति नजर आई. इसके बाद देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. यहां मौजूद लोगों ने कथित तौर पर उभरे भगवान गणेश की आकृति की पूजा-अर्चना शुरू कर दी. कुछ ही समय यहां श्रद्धालुओं का जमावड़ा लग गया.

भगवान गणेश की आकृति के फूल की पूजा करते हैं यहां के लोग.

क्या है मामला

  • हरचंदपुर क्षेत्र के डिडौली गांव की रहने वाली माधुरी के घर में एक पौधा कुछ दिन पहले ही उगा था.
  • दो दिनों से इस पौधे से अजीब सी गंध आ रही थी.
  • मंगलवार को माधुरी ने पौधे में निकले फूल को देखा तो उसमें कथित तौर पर गणेश जी की आकृति दिखी.
  • जैसे ही यह खबर गांव में फैली तो लोग आस्था के चलते वहां जमा होने लगे और पूजा पाठ भी करने लगे.
  • देखते ही देखते यहां चढ़ावा भी चढ़ने लगा.

कुछ दिन पहले ये पौधा अपने आप जमीन से निकल आया. शुरुआत में इससे अजीब सी गंध आ रही थी. जब इसके फूल को देखा गया तो उसमें गणेश जी दिखाई पड़े. लोगों ने यहां पूजा-पाठ भी शुरू कर दिया है.

-माधुरी, श्रद्धालु

Intro:
नोट-फीड एफटीपी पर (up_rbly_may19_aastha ya andhvishwas) के नाम से 7 फ़ाइल है।कृपया चेक कर लीजिए सर।


भारत देश आस्था व अंधविश्वास का जीता जागता उदाहरण है।यंहा पर लोगो मे जंहा आस्था है वही अंधविश्वास भी है।ऐसा ही एक मामला कल हरचंदपुर के नैकानी का पुरवा गांव में उस समय देखने को मिला।जब एक पौधे में निकले फूल पर लोगो को गणेश भगवान की आकृति नजर आई।देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई और लोगो ने पूजा अर्चना शुरू कर दी।कुछ ही समय मे घर मालिक के यंहा श्रद्धालुओ का जमावड़ा लग गया।


Body:जानकारी के अनुसार हरचंदपुर क्षेत्र के डिडौली ग्रामसभा के नैकानी के पुरवा गांव की रहने वाली माधुरी के घर में एक पौधा कुछ दिन पहले अपने आप जमीन से निकल आया।दो दिनों से पौधे से अजीब सी गंध आ रही थी।कल सुबह जब उन्होंने पौधे में निकले फूल को देखा तो उसमें गणेश जी की आकृति दिखी।जैसे ही ये खबर गांव में फैली लोग आस्था या अंधविश्वास के चलते वंहा जमा होने लगे और कुछ लोग तो पूजा पाठ करने लगे।देखते ही देखते फूल पर चढ़ावा भी चढ़ने लगा।कुछ ही देर में आस पास के गांव के गर्मिन भी वंहा पहुचने लगे।

श्रद्धालु माधुरी ने बताया कि कुछ दिन पहले ये पौधा अपने आप जमीन से निकल आया।शुरुवात में इससे अजीब सी गंध आ रही थी।जब इसके फूल को देखा गया तो उसमें गणेश जी दिखाई पड़े।लोगो ने पूजा पाठ शुरू कर दिया।

बाईट टू बाईट- माधुरी,प्रमोद (श्रद्धालु)



प्रभाकर त्रिपाठी
रायबरेली
9984524647


Conclusion:
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.