रायबरेली: जिले के सलोन कोतवाली क्षेत्र के उमरन बाजार में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक तेज रफ्तार बोलेरो अचानक से एक बुजुर्ग को टक्कर मारते हुए निकली. इस दौरान टक्कर बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया. आस-पास के लोगों ने बोलेरो का पीछा किया और उसे उसरैना के पास पकड़ लिया, बताया जा रहा है चालक नशे में धुत मिला, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया.
जानकारी के अनुसार शनिवार की रात सलोन कोतवाली क्षेत्र के उमरन चौराहे अचानक उस समय-अफरा तफरी मच गई, जब ऊंचाहार की ओर से तेज रफ्तार बोलेरो ने एक चौकीदार राम दुलारे को रौंद दिया और उसरैना बाजार की ओर चली गई. आनन-फानन में घायल बुजुर्ग को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं नशे में धुत बोलेरो ड्राइवर को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया.
इसे भी पढ़ें: यूपी में मिले कोरोना के 72 नए मरीज, कुल संक्रमितों की संख्या 10175