रायबरेली: किसानों की समस्याओं पर सरकार कितनी गंभीर है इस बात का अंदाजा किसानों को देखकर लगाया जा सकता है. कोरोना जैसी गंभीर महामारी के दौर में भी तमाम प्रतिबंधों के बावजूद किसान रात भर जागकर केंद्रों के बाहर यूरिया खाद के लिए चक्कर लगा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर इन सबसे जिले के अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा. तभी तो किसानों की परेशानी दूर नहीं हो पा रही.
महत्वपूर्ण बातें-
- इफको किसान सेवा केंद्र के बाहर किसानों ने डाला डेरा.
- लाइन लगाने के बाद भी नहीं मिल पा रही खाद.
रात भर जागकर किसान कर रहा खाद का इंतजार
इस समय फसल में दाने आ रहे हैं. ऐसे में किसानों के लिए खाद का न मिलना जी का जंजाल बना हुआ है. किसान सेवा केंद्र के बाहर रात भर खाद के लिए सोने को मजबूर हो रहे हैं. पूरी रात इंतजार करने के बाद भी किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है. रायबरेली के महाराजगंज रोड स्थित बछरावां इफको किसान सेवा केंद्र में खाद के लिए किसान अपना घर छोड़कर सारी रात इस केंद्र के बाहर गुजारने को मजबूर हैं. एक हफ्ते से लगातार यही सिलसिला जारी है. सैकड़ों की संख्या में किसान रात को ही खाद के लिए लाइन लगाते हैं. उसके बाद भी सुबह उन्हें खाद नहीं मिल पाती.