रायबरेली: वाराणसी में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा के साथ हुए छेड़छाड़ के मामले में सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च करते हुए शहीद चौक पंहुचकर सिटी मजिस्ट्रेट युगराज सिंह को राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन भी सौंपा. कांग्रेसियों ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
कांग्रेस जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने देश के लिए शहादत दी थी. वाराणसी में उनकी प्रतिमा के साथ कुछ अराजक तत्वों ने छेड़छाड़ की है और कालिख पोती दी. वहां के प्रशासन और प्रदेश सरकार को तत्काल ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.
कार्रवाई न होने पर बड़े आंदोलन के चेतावनी
शहर कांग्रेस अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि यदि प्रदेश सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया और दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने दिवंगत नेताओं का अपमान किसी भी किमत पर बर्दास्त नहीं करेगी.