ETV Bharat / state

रायबरेली :'ई लॉटरी' से होगा जिले की 84 आबकारी प्रतिष्ठानों का आवंटन

यूपी के रायबरेली में 'ई लॉटरी' से जिले की 84 आबकारी प्रतिष्ठानों का आवंटन होगा. जिलाधिकारी की मौजूदगी में 16 मार्च को इसका निर्णय होगा.

etv bharat
'ई लॉटरी' से होगा 84 आबकारी प्रतिष्ठानों का आवंटन
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 2:54 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: शासन की मंशा के अनुरुप रायबरेली जनपद के आबकारी प्रतिष्ठानों के आवंटन का खाका विभाग द्वारा खींचा जा चुका है. जिले की कुल 481 शराब बिक्री केंद्रो में से 397 दुकानों के लाइसेंस नवीनीकरण की प्रक्रिया सम्पन्न हो चुकी है. बाकी बचे 84 दुकानों के लिए विभाग द्वारा 'ई लॉटरी' के माध्यम आवंटन प्रक्रिया निर्धारित है.

'ई लॉटरी' से होगा 84 आबकारी प्रतिष्ठानों का आवंटन

'ई- लॉटरी' के माध्यम से आवंटन किया जाना हुआ तय
रायबरेली जिला आबकारी अधिकारी राजेश्वर ने बताया कि जनपद में कुल 481 शराब की दूकानों में से 397 दुकानों के लाइसेंस का रिन्यूअल किया जा चुका है. शेष बची 84 दुकानों के लिए ई- लॉटरी के माध्यम से आवंटन किया जाना तय है. आवंटन प्रक्रिया के पारदर्शी होने का दावा करते हुए राजेश्वर ने बताया कि इस बार शासन के निर्देश पर पूरी प्रकिया को ऑनलाइन माध्यम से पूरा किया जाना तय है. जिला अधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमिटी की निगरानी में 'ई- लॉटरी' के माध्यम से आवंटियों का चयन किया जाएगा. निर्धारित अहर्ताओं को पूरा करके ऑनलाइन माध्यम से 03 मार्च से 11 मार्च तक अप्लाई करने वालों को 16 मार्च को होने वाली प्रक्रिया में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा.
ये भी पढ़ें: रायबरेलीः एक ही परिवार के तीन लोगों का मिला शव, आईजी ने लिया घटनास्थल का जायजा

रायबरेली: शासन की मंशा के अनुरुप रायबरेली जनपद के आबकारी प्रतिष्ठानों के आवंटन का खाका विभाग द्वारा खींचा जा चुका है. जिले की कुल 481 शराब बिक्री केंद्रो में से 397 दुकानों के लाइसेंस नवीनीकरण की प्रक्रिया सम्पन्न हो चुकी है. बाकी बचे 84 दुकानों के लिए विभाग द्वारा 'ई लॉटरी' के माध्यम आवंटन प्रक्रिया निर्धारित है.

'ई लॉटरी' से होगा 84 आबकारी प्रतिष्ठानों का आवंटन

'ई- लॉटरी' के माध्यम से आवंटन किया जाना हुआ तय
रायबरेली जिला आबकारी अधिकारी राजेश्वर ने बताया कि जनपद में कुल 481 शराब की दूकानों में से 397 दुकानों के लाइसेंस का रिन्यूअल किया जा चुका है. शेष बची 84 दुकानों के लिए ई- लॉटरी के माध्यम से आवंटन किया जाना तय है. आवंटन प्रक्रिया के पारदर्शी होने का दावा करते हुए राजेश्वर ने बताया कि इस बार शासन के निर्देश पर पूरी प्रकिया को ऑनलाइन माध्यम से पूरा किया जाना तय है. जिला अधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमिटी की निगरानी में 'ई- लॉटरी' के माध्यम से आवंटियों का चयन किया जाएगा. निर्धारित अहर्ताओं को पूरा करके ऑनलाइन माध्यम से 03 मार्च से 11 मार्च तक अप्लाई करने वालों को 16 मार्च को होने वाली प्रक्रिया में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा.
ये भी पढ़ें: रायबरेलीः एक ही परिवार के तीन लोगों का मिला शव, आईजी ने लिया घटनास्थल का जायजा

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.