प्रयागराज: घूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हथियार बनाने की फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. क्राइम ब्रांच टीम और एसटीएफ के टीम मिलकर फैक्ट्री का पर्दाफाश किया. इस कार्यवाही में दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. क्राइम ब्रांच टीम ने फैक्ट्री से 9 तमंचे, चार पिस्टल और एक देशी बंदूक बरामद किए हैं. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर गिरोह में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करेगी.
क्या है पूरा मामला:
- घूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत यह अवैध रूप से हथियार बनाने की फैक्ट्री चल रही थी.
- सूचना पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरोह को पकड़ लिया.
- बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं.
- दो आरोपी भी गिरफ्तार हुए हैं.
- आरोपी चन्द्र बली पासी और संतलाल विश्वकर्मा यह दोनों करछना के रहने वाले है.
हथियार फैक्ट्री में क्राइम ब्रांच टीम ने अवैध पिस्टल देशी 32 बोर चार, तमंचा 8, देशी तमंचा 2 बरामद किए गए. इसके साथ हथियार बनाने की सामग्री में लोहे की छेनी,सुन्नी, रेती, हथौड़ी,पेशकश,आरी,लोहे की पाईप,ट्रेगर गार्ड व पत्ती आदि हथियार बनाने के औजारों को बरामद किया गया है.इसमें थाना अध्यक्ष घूरपुर/प्रभारी सकॉट टीम वृंदावन राय, उपनिरीक्षक पंकज कुमार, विजेंदर राय,राजीव तिवारी आदि टीम शामिल रहे हैं.
अतुल शर्मा,एसएसपी