ETV Bharat / state

साइकिल पर युवती का शव ले जा रहा था युवक, ग्रामीणों ने दौड़ाया तो छोड़कर भागा

यूपी के प्रयागराज में साइकिल पर एक युवती के शव को बोरी में भरकर ले जा रहे युवक को ग्रामीणों ने दौड़ा लिया. ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को फोन किया और मौके पर पहुंची पुलिस ने पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

साइकिल पर शव के जा रहे युवक को लोगों ने दौड़ाया.
साइकिल पर शव के जा रहे युवक को लोगों ने दौड़ाया.
author img

By

Published : Oct 27, 2021, 7:43 PM IST

प्रयागराज: जिले के कौंधियारा थाना क्षेत्र के आबां गांव में बुधवार दोपहर एक युवक किसी युवती के शव को बोरे में भरकर साइकिल पर लादकर ले जा रहा था. बोरे से टपक रहे खून को देखकर ग्रामीणों ने जब युवक को रोकने की कोशिश की तो वह साइकिल छोड़कर भागने लगा. ग्रामीणों ने उसे दूर तक दौड़ाया लेकिन, वह पकड़ा नहीं जा सका. वहां मौजूद लोगों ने जब बोरे को खोलकर देखा तो उसमें एक युवती का खून से लथपथ शव था. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को तत्काल फोन किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, हालांकि अभी युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

साइकिल पर शव के जा रहे युवक को लोगों ने दौड़ाया.

महिला के शव के पास से ही एक झोले में मोबाइल फोन और कुछ अन्य सामान मिले हैं. पुलिस मोबाइल के जरिए शिनाख्त में लगी हुई है. क्षेत्र में चर्चा है कि युवक महिला के शव को इतनी दूर से साइकिल पर लादकर आंबा गांव तक पहुंचा लेकिन किसी भी व्यक्ति का रास्ते में उस पर ध्यान नहीं गया, जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कौंधियारा तिराहे पर हमेशा लोगों की भीड़ रहती है.

प्रयागराज: जिले के कौंधियारा थाना क्षेत्र के आबां गांव में बुधवार दोपहर एक युवक किसी युवती के शव को बोरे में भरकर साइकिल पर लादकर ले जा रहा था. बोरे से टपक रहे खून को देखकर ग्रामीणों ने जब युवक को रोकने की कोशिश की तो वह साइकिल छोड़कर भागने लगा. ग्रामीणों ने उसे दूर तक दौड़ाया लेकिन, वह पकड़ा नहीं जा सका. वहां मौजूद लोगों ने जब बोरे को खोलकर देखा तो उसमें एक युवती का खून से लथपथ शव था. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को तत्काल फोन किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, हालांकि अभी युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

साइकिल पर शव के जा रहे युवक को लोगों ने दौड़ाया.

महिला के शव के पास से ही एक झोले में मोबाइल फोन और कुछ अन्य सामान मिले हैं. पुलिस मोबाइल के जरिए शिनाख्त में लगी हुई है. क्षेत्र में चर्चा है कि युवक महिला के शव को इतनी दूर से साइकिल पर लादकर आंबा गांव तक पहुंचा लेकिन किसी भी व्यक्ति का रास्ते में उस पर ध्यान नहीं गया, जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कौंधियारा तिराहे पर हमेशा लोगों की भीड़ रहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.