प्रयागराज: प्रयागराज में नैनी सेंट्रल जेल के बाहर पुलिस का पहरा और कड़ा होगा. पुलिस जेल के अंदर क्या चल रहा है यह तो नहीं देख सकती है. लेकिन, जेल के बाहर क्या चल रहा है, अब इसकी बेहतर ढंग से निगरानी करेगी. जेल के बाहर प्रयागराज पुलिस की निगरानी बढ़ाने के लिए अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा की अगुवाई में पुलिस अफसरों की टीम ने जेल के बाहर पुलिस चौकी और उसके आसपास के इलाके का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए.
प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर ने शुक्रवार की दोपहर नैनी सेंट्रल जेल के बाहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इसके साथ ही जेल के बाहर बनी पुलिस चौकी का निरीक्षण कर वहां तैनात पुलिस वालों से भी बातचीत की. इसके साथ ही जेल के बाहर बनी नैनी जेल पुलिस चौकी और उसके आसपास के इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक चाक चौबंद करने के निर्देश दिए हैं. जेल के बाहर बनी पुलिस चौकी के आसपास अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाने के भी पुलिस कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं.
जेल के बाहर सीसीटीवी लगने से पुलिस को मिलेगी सुविधाः प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल के बाहर बनी पुलिस चौकी के बाहर अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. जिसमें वीडियो के साथ ही ऑडियो की भी रिकॉर्डिंग होगी. जिससे जेल के अंदर बंदियों से मिलने आने जाने वाले लोगों की निगरानी पुलिस भी कर सकेगी. इस सीसीटीवी कैमरे की मदद से जेल के अंदर आने जाने वालों के चेहरे और अन्य जानकारियां पुलिस को आसानी से मिलती रहेगी.
इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर ने जेल चौकी में तैनात पुलिस वालों की संख्या में भी इजाफा करने की हिदायत दी है. साथ ही जेल चौकी में तैनात दारोगा और सिपाहियों से जेल प्रशासन के साथ सामंजस्य के बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया है. नैनी सेंट्रल जेल के बाहर बनी पुलिस चौकी के आसपास सीसीटीवी की संख्या बढ़ाए जाने से जेल के अंदर आने जाने हर व्यक्ति की जानकारी पुलिस को भी इस फुटेज के जरिए आसानी से मिल जाएगी.
ये भी पढ़ेंः गुजरात से लाए जा रहे अतीक अहमद और भाई अशरफ के लिए नैनी जेल की हाई सिक्योरिटी बैरक तैयार