ETV Bharat / state

माफिया अतीक अहमद के गुर्गे ने प्रॉपर्टी डीलर से रंगदारी मांगी, FIR दर्ज - Mafia Atiq Ahmed

प्रयागराज में प्रॉपर्टी डीलर से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. प्रयागराज डीसीपी सिटी दीपक भूकर ने कहा कि माफिया अतीक अहमद के गुर्गे ने प्रॉपर्टी डीलर से रंगदारी मांगी (Mafia Atiq Ahmed's henchman demands extortion) थी. उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

माफिया अतीक अहमद के गुर्गे ने प्रॉपर्टी डीलर से रंगदारी मांगी, FIR दर्ज
माफिया अतीक अहमद के गुर्गे ने प्रॉपर्टी डीलर से रंगदारी मांगी, FIR दर्ज
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 20, 2023, 7:19 AM IST

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद की हत्या के भले ही 6 महीने बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक उसके नाम पर डराने धमकाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसे ही एक केस गुरुवार को में पुलिस ने अतीक का करीबी बताकर लाखों की रंगदारी मांगने के आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है.

मामला प्रयागराज के सिविल लाइंस के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर और अतीक अहमद के इलाके में रहने वाले कबाड़ व्यापारी के बीच का है. इसमें प्रॉपर्टी डीलर ने खुद को अतीक अहमद का करीबी बताने वाले कबाड़ी के खिलाफ 25 लाख की रंगदारी मांगने, मारपीट करने, रंगदारी न देने पर हाथ काटने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है. पुलिस केस दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश कर रही है.

प्रयागराज में प्रॉपर्टी डीलर से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया
प्रयागराज में प्रॉपर्टी डीलर से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया

प्रयागराज के पॉश इलाके सिविल लाइंस में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर मोहम्मद आजम खान ने करेली थाना क्षेत्र के रहने वाले लड्डन कबाड़ी उर्फ अली असगर के साथ समद और अन्य के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. प्रॉपर्टी डीलर का आरोप है कि लड्डन कबाड़ी ने जमीन पर अपना सामान रखने के नाम पर कब्जा कर लिया है और हटाने को कहने पर धमकाता है.जमीन खाली करने के बदले पहले 25 लाख की रंगदारी मांग रहा था और अब 22 लाख की रंगदारी मांग रहा है. इसके अलावा आरोपी डरा धमकाकर उससे एक लाख रुपया ले भी चुका है.

क्या है पूरा मामला: सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में रहने वाले मोहम्मद आजम ने पुलिस को बताया है कि उसने अपने पार्टनर मोहम्मद फरहान के साथ मिलकर प्लॉटिंग का कारोबार शुरू किया था. इसी बीच उसके खाली प्लॉट पर लड्डन कबाड़ी ने अपना सामान रखकर कब्जा बना लिया. जब उसने अपने प्लॉट से सामान हटाकर कब्जा हटाने को कहा तो लड्डन अपने साथियों संग मिलकर गुंडई करने लगा. वहां रहकर कामकाज करने वाले मोहम्मद आजम के लोगों के साथ मारपीट भी करने लगा. इसके बाद आजम ने जब लड्डन से अपनी जमीन खाली करने को कहा तो उसने अपना आप को माफिया से जुड़ा हुआ बताया और समद व अन्य लोगों के साथ मिलकर मारपीट करने और धमकाने लगा. साथ ही पहले 25 फिर 22 लाख रुपये जमीन खाली करने के बदले रंगदारी की मांग की है.

यही नहीं रंगदारी न देने पर हाथ काटने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. यही नहीं पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी खुद को अतीक और उसके लोगों का करीबी बताते हैं और इसी नाम पर गुंडई करते हैं. करेली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मंगलवार को केस दर्ज कर लिया था और अब आरोपियों की तलाश कर रही है. प्रयागराज डीसीपी सिटी दीपक भूकर का कहना है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों का पता लगाने के साथ ही मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी. (UP Crime News)

ये भी पढ़ें- कैंट रेलवे स्टेशन के सामने चल रहा था सेक्स रैकेट, 4 महिलाएं गिरफ्तार

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद की हत्या के भले ही 6 महीने बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक उसके नाम पर डराने धमकाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसे ही एक केस गुरुवार को में पुलिस ने अतीक का करीबी बताकर लाखों की रंगदारी मांगने के आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है.

मामला प्रयागराज के सिविल लाइंस के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर और अतीक अहमद के इलाके में रहने वाले कबाड़ व्यापारी के बीच का है. इसमें प्रॉपर्टी डीलर ने खुद को अतीक अहमद का करीबी बताने वाले कबाड़ी के खिलाफ 25 लाख की रंगदारी मांगने, मारपीट करने, रंगदारी न देने पर हाथ काटने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है. पुलिस केस दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश कर रही है.

प्रयागराज में प्रॉपर्टी डीलर से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया
प्रयागराज में प्रॉपर्टी डीलर से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया

प्रयागराज के पॉश इलाके सिविल लाइंस में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर मोहम्मद आजम खान ने करेली थाना क्षेत्र के रहने वाले लड्डन कबाड़ी उर्फ अली असगर के साथ समद और अन्य के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. प्रॉपर्टी डीलर का आरोप है कि लड्डन कबाड़ी ने जमीन पर अपना सामान रखने के नाम पर कब्जा कर लिया है और हटाने को कहने पर धमकाता है.जमीन खाली करने के बदले पहले 25 लाख की रंगदारी मांग रहा था और अब 22 लाख की रंगदारी मांग रहा है. इसके अलावा आरोपी डरा धमकाकर उससे एक लाख रुपया ले भी चुका है.

क्या है पूरा मामला: सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में रहने वाले मोहम्मद आजम ने पुलिस को बताया है कि उसने अपने पार्टनर मोहम्मद फरहान के साथ मिलकर प्लॉटिंग का कारोबार शुरू किया था. इसी बीच उसके खाली प्लॉट पर लड्डन कबाड़ी ने अपना सामान रखकर कब्जा बना लिया. जब उसने अपने प्लॉट से सामान हटाकर कब्जा हटाने को कहा तो लड्डन अपने साथियों संग मिलकर गुंडई करने लगा. वहां रहकर कामकाज करने वाले मोहम्मद आजम के लोगों के साथ मारपीट भी करने लगा. इसके बाद आजम ने जब लड्डन से अपनी जमीन खाली करने को कहा तो उसने अपना आप को माफिया से जुड़ा हुआ बताया और समद व अन्य लोगों के साथ मिलकर मारपीट करने और धमकाने लगा. साथ ही पहले 25 फिर 22 लाख रुपये जमीन खाली करने के बदले रंगदारी की मांग की है.

यही नहीं रंगदारी न देने पर हाथ काटने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. यही नहीं पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी खुद को अतीक और उसके लोगों का करीबी बताते हैं और इसी नाम पर गुंडई करते हैं. करेली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मंगलवार को केस दर्ज कर लिया था और अब आरोपियों की तलाश कर रही है. प्रयागराज डीसीपी सिटी दीपक भूकर का कहना है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों का पता लगाने के साथ ही मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी. (UP Crime News)

ये भी पढ़ें- कैंट रेलवे स्टेशन के सामने चल रहा था सेक्स रैकेट, 4 महिलाएं गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.