प्रयागराज: जिले में भू-माफियाओं के द्वारा प्रदेश में अवैध रूप से कब्जे में ली गई जमीनों को मुक्त कराने के लिए योगी सरकार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. ऐसी ही कार्रवाई के तहत प्रयागराज में बाहुबली नेता और माफिया अतीक अहमद के साम्राज्य पर भी उत्तर प्रदेश सरकार का डंडा चला है. इसके तहत पिछल हफ्ते से लगातार अतीक के द्वारा की गई अवैध कब्जे की जमीन को प्रशासन मुक्त करा रहा है.
बताया जाता है कि अतीक अहमद ने इसे अपने रसूख और दबंगई के बल पर अवैध तरीके से कुछ वर्ष पहले बाउंड्रीवाल बनाकर कब्जा कर लिया था. अतीक अहमद की यह सातवीं ऐसी संपत्ति है, जिसको प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त करके अपने कब्जे में लिया है. अब तक अतीक अहमद की बीस ऐसी संपत्तियां हैं, जिसको प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क करने के लिए चिह्नित किया है. इसमें अतीक अहमद का चुनावी दफ्तर और मकान सहित लगभग सौ करोड़ की दस संपत्तियों को कुर्क किया जा चुका है. बाकी दस संपत्तियों पर कुर्की की कार्रवाई चल रही है.