प्रयागराजः माघ मेला में दंडी सन्यासियों ने भक्तों के साथ मिलकर पदयात्रा निकालते हुए मां गंगा की आरती की. दंडी सन्यासियों ने माघ मेले में आने के साथ लक्ष्य ज्योति दान अनुष्ठान की शुरुआत की थी. मेले में दंडी सन्यासी महेशाश्रम जी महाराज पिछ्ले बीस सालों से लक्ष्य ज्योति दान करते चले आ रहे हैं. इस साल कोरोना महामारी से दुनिया को मुक्ति दिलाने की मनोकामना के साथ लक्ष्य ज्योति दान किया गया. साथ ही मां गंगा से हरिद्वार कुम्भ मेले को सकुशल सम्पन्न करवाने की कामना की गई.
दंडी सन्यासियों ने निकाली पदयात्रा
प्रयागराज में चल रहे माघ मेले में दंडी सन्यासियों ने लक्ष्य ज्योति दान से पहले पदयात्रा निकाली. जिसके बाद सन्यासियों के साथ ही श्रद्धालुओं ने भी मां गंगा की आरती उतारी. पदयात्रा में सैकड़ों दंडी सन्यासियों के साथ श्रद्धालुओं ने माघ मेला के शिविर से गंगा घाट तक पैदल यात्रा निकाली. दंडी सन्यासी महेशाश्रम महाराज के नेतृत्व में चल रही पदयात्रा के दौरान पूरे रास्ते भर शंखनाद के साथ मां गंगा के जयकारे लगाये जा रहे थे.
कोरोना से दुनिया को मुक्ति दिलाने की कामना
दंडी सन्यासी शिविर के प्रमुख महेशाश्रम जी महाराज का कहना है कि कोरोना से दुनिया को मुक्ति दिलाने की कामना के साथ मां गंगा की लक्ष्य ज्योति आरती की गयी है. इसके साथ ही दंडी सन्यासियों ने हरिद्वार में लगने वाले कुंभ मेले के सुरक्षित आयोजन की कामना भी मां गंगा से की है. सन्यासियों ने कहा कि जिस तरह से मां गंगा की कृपा से प्रयागराज के माघ मेला पर कोरोना का कोई खास असर देखने को नहीं मिला है. उसी तरह से हरिद्वार में लगने वाला कुम्भ मेला भी कोरोना मुक्त रहे. इसलिए मां गंगा से प्रार्थना की गयी है, कि हरिद्वार में लगने वाला कुम्भ मेला भी बगैर किसी बाधा के कोरोना मुक्त रहते हुए सम्पन्न हो सके.