ETV Bharat / state

प्रयागराज में ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण होगा शुरू, यूपीसीडा ने उपलब्ध कराई जमीन - शहर के तीन अस्पतालों में होगी ऑक्सीजन की आपूर्ति

यूपी के प्रयागराज में एक कॉन्ट्रैक्टर ने ऑक्सीजन प्लांट लगाकर लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. जिसके बाद अधिकारियों ने उसे प्लांट लगाने के लिए जमीन उपलब्ध कराई है. इस प्लांट के निर्माण में 16 करोड़ रुपये के करीब लागत आएगी. जिसमें से आठ करोड़ जमीन की कीमत है जबकि लगभग 8 करोड़ रुपये प्लांट के निर्माण में लग जाएंगे.

ऑक्सीजन प्लांट
ऑक्सीजन प्लांट
author img

By

Published : May 3, 2021, 10:27 PM IST

प्रयागराज: जिले में ऑक्सीजन प्लांट को शुरू करने की तैयारी चल रही है. इस प्लांट के लिए यूपी राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने जमीन उपलब्ध करा दी है. इस जमीन पर प्लांट का निर्माण कार्य गुरुवार से ही शुरू हो सकता है. इस प्लांट के जरिये शहर के तीन सरकारी अस्पतालों को हमेशा नि:शुल्क ऑक्सीजन दिया जाएगा. इस प्लांट को करीब 16 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा. तीन महीने बाद इससे ऑक्सीजन का निर्माण भी शुरू हो जायेगा. यहां रोजाना 11 सौ से 14 सिलेंडर ऑक्सीजन तैयार होगी.

जानकारी देते उमेश जायसवाल.

कॉन्ट्रैक्टर ने बढ़ाया हाथ
प्रयागराज में ऑक्सीजन की कमी से लोगों की मौत होता देख जिले के एक कॉन्ट्रैक्टर ने ऑक्सीजन प्लांट लगाकर लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. जिसके बाद अफसरों की पहल पर यूपीसीडा ने इंडस्ट्रियल एरिया में सरस्वती हाईटेक सिटी में 7403 वर्ग मीटर जमीन उपलब्ध करवायी है. जमीन की रजिस्ट्री होने के बाद गुरुवार को अत्याधुनिक तकनीक वाले ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. अगर योजना के मुताबिक काम हुआ तो अगस्त महीने से इस प्लांट से ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू हो जाएगी. इस प्लांट के निर्माण में 16 करोड़ रुपये के करीब लागत आएगी. जिसमें से आठ करोड़ जमीन की कीमत है जबकि लगभग 8 करोड़ रुपये प्लांट के निर्माण में लग जाएंगे.


शहर के तीन अस्पतालों में होगी ऑक्सीजन की आपूर्ति
उमेश जायसवाल के प्रभा इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन की तरफ से लगाए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट से शहर के तीन बड़े सरकारी अस्पतालों को निशुल्क ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी. अपने प्रस्ताव में उन्होंने लिखा है कि सप्रू बेली, जिला महिला अस्पताल और मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय को इस कंपनी के द्वारा हमेशा निशुल्क ऑक्सीजन की सप्लाई की जाएगी. इसके साथ ही कोरोना काल के दौरान सभी सरकारी अस्पतालों को निशुल्क ऑक्सीजन दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें-जब शख्स ने कहा- 'I AM PHD', एसपी ने थमाया 11 हजार का चालान

राम नवमी के दिन मानव सेवा का आया विचार
कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक उमेश जायसवाल का कहना है कि नवरात्रि में राम नवमी के दिन देश-प्रदेश के साथ ही जिले में कोरोना से दम तोड़ते हुए लोगों की जानकारी मिल रही थी. जिसके बाद उनके मन लोगों की मदद का विचार आया. तब उन्होंने जिले के अफसरों से संपर्क कर ऑक्सीजन प्लांट लगाकर कोरोना पीड़ितों को निशुल्क ऑक्सीजन देने का प्रस्ताव रखा. जिस प्रस्ताव पर अफसरों से लेकर शासन तक से बात होने के बाद उन्हें तत्काल तय रेट पर 7403 वर्ग मीटर जमीन दी गई. अब इस जमीन पर ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. इस ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने के लिए सीएम योगी को आमंत्रित किया जाएगा.


यमुनापार के सड़वा इलाके में बन रहे सरस्वती हाईटेक सिटी में जिस प्लॉट पर ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण होना है, उसके समतली करण का कार्य हो चुका है. गुरुवार को इस प्लॉट पर ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण के लिये भूमिपूजन किया जा सकता है. जिसके बाद अगस्त महीने से इस प्लांट से ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू हो जाएगी. जिसका उद्घाटन करने के लिए प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ को बुलाया जाएगा.
-उमेश जायसवाल, कॉन्ट्रैक्टर

प्रयागराज: जिले में ऑक्सीजन प्लांट को शुरू करने की तैयारी चल रही है. इस प्लांट के लिए यूपी राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने जमीन उपलब्ध करा दी है. इस जमीन पर प्लांट का निर्माण कार्य गुरुवार से ही शुरू हो सकता है. इस प्लांट के जरिये शहर के तीन सरकारी अस्पतालों को हमेशा नि:शुल्क ऑक्सीजन दिया जाएगा. इस प्लांट को करीब 16 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा. तीन महीने बाद इससे ऑक्सीजन का निर्माण भी शुरू हो जायेगा. यहां रोजाना 11 सौ से 14 सिलेंडर ऑक्सीजन तैयार होगी.

जानकारी देते उमेश जायसवाल.

कॉन्ट्रैक्टर ने बढ़ाया हाथ
प्रयागराज में ऑक्सीजन की कमी से लोगों की मौत होता देख जिले के एक कॉन्ट्रैक्टर ने ऑक्सीजन प्लांट लगाकर लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. जिसके बाद अफसरों की पहल पर यूपीसीडा ने इंडस्ट्रियल एरिया में सरस्वती हाईटेक सिटी में 7403 वर्ग मीटर जमीन उपलब्ध करवायी है. जमीन की रजिस्ट्री होने के बाद गुरुवार को अत्याधुनिक तकनीक वाले ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. अगर योजना के मुताबिक काम हुआ तो अगस्त महीने से इस प्लांट से ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू हो जाएगी. इस प्लांट के निर्माण में 16 करोड़ रुपये के करीब लागत आएगी. जिसमें से आठ करोड़ जमीन की कीमत है जबकि लगभग 8 करोड़ रुपये प्लांट के निर्माण में लग जाएंगे.


शहर के तीन अस्पतालों में होगी ऑक्सीजन की आपूर्ति
उमेश जायसवाल के प्रभा इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन की तरफ से लगाए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट से शहर के तीन बड़े सरकारी अस्पतालों को निशुल्क ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी. अपने प्रस्ताव में उन्होंने लिखा है कि सप्रू बेली, जिला महिला अस्पताल और मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय को इस कंपनी के द्वारा हमेशा निशुल्क ऑक्सीजन की सप्लाई की जाएगी. इसके साथ ही कोरोना काल के दौरान सभी सरकारी अस्पतालों को निशुल्क ऑक्सीजन दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें-जब शख्स ने कहा- 'I AM PHD', एसपी ने थमाया 11 हजार का चालान

राम नवमी के दिन मानव सेवा का आया विचार
कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक उमेश जायसवाल का कहना है कि नवरात्रि में राम नवमी के दिन देश-प्रदेश के साथ ही जिले में कोरोना से दम तोड़ते हुए लोगों की जानकारी मिल रही थी. जिसके बाद उनके मन लोगों की मदद का विचार आया. तब उन्होंने जिले के अफसरों से संपर्क कर ऑक्सीजन प्लांट लगाकर कोरोना पीड़ितों को निशुल्क ऑक्सीजन देने का प्रस्ताव रखा. जिस प्रस्ताव पर अफसरों से लेकर शासन तक से बात होने के बाद उन्हें तत्काल तय रेट पर 7403 वर्ग मीटर जमीन दी गई. अब इस जमीन पर ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. इस ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने के लिए सीएम योगी को आमंत्रित किया जाएगा.


यमुनापार के सड़वा इलाके में बन रहे सरस्वती हाईटेक सिटी में जिस प्लॉट पर ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण होना है, उसके समतली करण का कार्य हो चुका है. गुरुवार को इस प्लॉट पर ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण के लिये भूमिपूजन किया जा सकता है. जिसके बाद अगस्त महीने से इस प्लांट से ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू हो जाएगी. जिसका उद्घाटन करने के लिए प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ को बुलाया जाएगा.
-उमेश जायसवाल, कॉन्ट्रैक्टर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.