प्रयागराजः इंटरनेशनल क्रिकेट कमेंटेटर इफ्तिखार अहमद का सोमवार की रात उनके मिन्हाजपुर स्थित आवास पर इंतकाल हो गया. पिछले एक सप्ताह से वह बीमार चल रहे थे. शुगर लेवल काफी बढ़ा हुआ था. सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं. मंगलवार की सुबह 11 बजे उन्हें करैली स्थित काला डांडा कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा.
1983 से इंटरनेशनल कमेंट्री की शुरुआत
इफ्तिखार अहमद ने इंटरनेशनल क्रिकेट मुकाबलों की कमेंट्री की शुरुआत 1983 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए मुकाबले से की थी. पिछले 13 से 17 फरवरी के बीच चेन्नई में इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट मैच की कमेंट्री भी उन्होंने की थी. कमेंट्री करने के लिए वह पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश का भी दौरा कर चुके थे.
गुफ़्तगू पत्रिका में छपेगा इंटरव्यू
प्रयागराज के मजीदिया इस्लामिया इंटर काॅलेज में पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने कमेंट्री करने शुरुआत की थी. बाद में आकाशवाणी के लिए कमेंट्री करने लगे. साहित्यिक पत्रिका गुफ़्तगू के अप्रैल-जून 2021 अंक के ‘गुलशन-ए-इलाहाबाद’ काॅलम में उनका इंटरव्यू प्रकाशित हो रहा है. यह इंटरव्यू इम्तियाज अहमद गाजी ने 19 मार्च को लिया था.
यह भी पढ़ेंः-सोनभद्र में चुनाव परिणाम में धांधली का आरोप, स्टेट हाइवे जाम
इफ्तिखार अहमद की मौत की खबर आते ही प्रयागराज के लोगों में मायूसी छा गई. उनके चाहने वाले घर पहुंच कर इस दुखद घड़ी में परिवार के दुख में शरीक हो रहे हैं.