ETV Bharat / state

2022 से चमक जाएगी इन राशियों के लोगों की किस्मत, जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे

साल 2022 का आगाज होने की अब बस उल्टी गिनती शुरू हो गई है. वहीं हर कोई चाहता है कि आने वाला साल उसके जीवन में सुख और समृद्धि लेकर आए और पिछले साल से नया साल उसके लिए बेहतर हो. वहीं ज्योतिष के अनुसार ग्रहों की चाल तय करती है कि आपका भविष्य कैसा रहने वाला है.

जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे
जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे
author img

By

Published : Dec 27, 2021, 11:36 AM IST

प्रयागराज: साल 2021 के खत्म होने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और नया साल 2022 सभी के लिए नए सपने, नया लक्ष्य, नई उम्मीदें और नई चुनौतियों से रूबरू होने का साल होगा. हम सभी जानते हैं कि साल 2021 और उसके पहले का साल यानी 2020 कोरोना महामारी के रूप में देश-दुनिया के लोगों के लिए संकट लेकर आया। इस महामारी के चलते आम आदमी से लेकर खास आदमी तक के जीवन को बुरी तरफ प्रभावित किया। वही साल 2021 को अलविदा कहने का वक्त आ गया है,तो वही नए साल 2022 के स्वागत की तैयारियां भी होने लगी हैं.


सभी यह सोचते हैं कि बीते साल जो हमारे काम अधूरे रह गए हैं, वे आने वाले नए साल में जरूर पूरे हों. नए साल पर करियर में एक नया मुकाम हासिल हो, जीवन में पैसे से संबंधित सभी तरह की बाधाएं आने वाले साल में न रहें और अपनों का प्यार नए साल में मिलता रहे ऐसी उम्मीदें रखते हैं. हम सभी लोगों के मन में आने वाले नए साल में नौकरी, बिजनेस, धन-दौलत, ऐशोआराम, शिक्षा, प्यार और सेहत कैसा रहेगा, इस बात को जानने की उत्सुकता हमेशा रहती हैं. आइये जानते हैं साल 2022 से किन राशियों की किस्मत बदलेगी. आने वाला साल क्या आपके लिए बेहतर होगा? आपके जीवन से जुड़ी तमाम समस्याएं हाल होंगी या नहीं. आइये जानते हैं 2022 आपके लिए कैसा रहने वाला है ज्योतिषाचार्य के अनुसार.

जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे
मेष राशिफल 2022
मेष राशि के लिए यह साल मध्यम रहेगा. सेहत का ध्यान रखें. सूर्य देव को जल चढ़ाएं. एकादशी पूरणमशी और अमावस्या पर खीर बनाएं. घर के सब व्यक्तियों को खिलाएं और दान निकालें. यह साल मैं लाल पीला रंग शुभ रहेगा सफेद रंग की मिठाई दान करें.
वृषभ राशिफल 2022
वृषभ राशि के लिए यह साल अच्छा रहेगा. व्यवसाय के लिए यह साल अच्छा जाएगा. बच्चों की तरफ से कुछ परेशानी हो सकती है. गणेशजी की पूजा फल दायक रहेगी. मंगलवार के दिन 9 लड्डू दान करें. हरा सफेद रंग शुभ रहेगा.
मिथुन राशिफल 2022
मिथुन राशि के लिए यह साल मध्यम रहेगा. बच्चों के कारण कोई सुखद समाचार मिल सकता है. सेहत का ख्याल रखें. हरा, नीला रंग अच्छा रहेगा. मंगलवार के दिन हनुमान जी के सामने तेल का दिया जलाएं. गणेश जी की पूजा करें.
कर्क राशिफल 2022
कर्क राशि के लिए यह वर्ष अच्छा रहेगा. यह वर्ष भविष्य निर्माण दायक रहेगा. सेहत का ध्यान रखें, जीवन में नई ऊंचाइयां लाएगा. अमावस्या और पूर्णिमा में शिवजी को खीर चढ़ाकर, घर में सबको दें. शिव जी को दूध, दही, गंगाजल और घी से अभिषेक करें. सफेद और लाल रंग अच्छा रहेगा.
सिंह राशिफल 2022
सिंह राशि के लिए यह वर्ष मध्यम रहेगा. मानसिक परेशानी रहेगी. मनमुटाव की स्थिति रहेगी. मानसिक सेहत का ख्याल करें. योगा और मेडिटेशन पर ध्यान दें. विष्णु जी या साईं की पूजा करें. गुरुवार को गुरु मंत्र का जाप करें.
कन्या राशिफल 2022
कन्या राशि के लिए या वर्ष मध्यम स्तर का रहेगा. सेहत का ध्यान दें. बिजनेस ठीक चलेगा. व्यवसाय के नए अवसर आएंगे. हरा, काला, सफेद रंग अच्छा रहेगा. गुरुवार को 12 केला या तीन हल्दी विष्णु जी के मंदिर में चढ़ाएं.
तुला राशिफल 2022
तुला राशि के लिए यह वर्ष अच्छा रहेगा. व्यापार में नए अवसर आएंगे. धन का आवागमन बढ़ेगा. सफेद, काला और बैगनी रंग अच्छा रहेगा. मंगलवार को पीली मिठाई किसी कोढ़ी व्यक्ति को दान करें. मंगलवार के दिन हनुमान जी के दर्शन करें. सूर्य देव को जल चढ़ाएं.
वृश्चिक राशिफल 2022
वृश्चिक राशि के लिए यह वर्ष अच्छा रहेगा. बच्चों की तरफ से अच्छी खबर आएगी. व्यापार में उन्नति होगी. पूर्णमासी के दिन शिव जी को दूध और दही चढ़ाएं. बुधवार के दिन गणेश जी का ध्यान करते हुए गाय को पालक खिलाएं. पीला और केसरिया रंग धारण करें.
धनु राशिफल 2022
धनु राशि के लिए यह साल मध्यम रहेगा. मानसिक सेहत का विशेष ख्याल रखें. शनिवार के दिन हनुमान जी के सामने तेल का दिया जलाएं और फिर पीछे मुड़कर न देखें. साईं जी की पूजा करें. लाल और केसरिया रंग अच्छा रहेगा. सफेद रंग की मिठाई दान करें.
मकर राशिफल 2022
मकर राशि के लिए यह वर्ष अच्छा रहेगा. व्यापार में उन्नति होगी. धन का आवागमन रहेगा. सोमवार के दिन शिव जी को दूध चढ़ाएं और फिर यह दूध किसी महिला को दान में दें. किसी बड़ी महिला का आशीर्वाद लें. शनि पूजा से विशेष लाभ होगा. नीला और बैगनी रंग शुभ रहेगा.
कुंभ राशिफल 2022
कुंभ राशि के लिए यह साल अच्छा रहेगा. व्यापार में काफी उन्नति होगी. सोमवार के दिन लड्डू का दान करें. शनि देव और शिव जी की पूजा विशेष फल दायक रहेगी. काला और सफेद रंग हितकर हेगा.
मीन राशिफल 2022
मीन राशि के लिए यह वर्ष अच्छा रहेगा. बच्चों की तरफ से भाग्य उदय होगा. सेहत का विशेष ख्याल रखें. विष्णु जी की पूजा करें. शिव जी को पीला चंदन चढ़ाकर स्वयं धारण करें. विष्णु जी को भी पीला सिंदूर या पीला चंदन चढ़ाएं और फिर स्वयं धारण करें. साथ ही मीन राशि के जातकों को बुधवार के दिन पालक या हरी पत्तेदार सब्जी भी खिलाने है.

प्रयागराज: साल 2021 के खत्म होने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और नया साल 2022 सभी के लिए नए सपने, नया लक्ष्य, नई उम्मीदें और नई चुनौतियों से रूबरू होने का साल होगा. हम सभी जानते हैं कि साल 2021 और उसके पहले का साल यानी 2020 कोरोना महामारी के रूप में देश-दुनिया के लोगों के लिए संकट लेकर आया। इस महामारी के चलते आम आदमी से लेकर खास आदमी तक के जीवन को बुरी तरफ प्रभावित किया। वही साल 2021 को अलविदा कहने का वक्त आ गया है,तो वही नए साल 2022 के स्वागत की तैयारियां भी होने लगी हैं.


सभी यह सोचते हैं कि बीते साल जो हमारे काम अधूरे रह गए हैं, वे आने वाले नए साल में जरूर पूरे हों. नए साल पर करियर में एक नया मुकाम हासिल हो, जीवन में पैसे से संबंधित सभी तरह की बाधाएं आने वाले साल में न रहें और अपनों का प्यार नए साल में मिलता रहे ऐसी उम्मीदें रखते हैं. हम सभी लोगों के मन में आने वाले नए साल में नौकरी, बिजनेस, धन-दौलत, ऐशोआराम, शिक्षा, प्यार और सेहत कैसा रहेगा, इस बात को जानने की उत्सुकता हमेशा रहती हैं. आइये जानते हैं साल 2022 से किन राशियों की किस्मत बदलेगी. आने वाला साल क्या आपके लिए बेहतर होगा? आपके जीवन से जुड़ी तमाम समस्याएं हाल होंगी या नहीं. आइये जानते हैं 2022 आपके लिए कैसा रहने वाला है ज्योतिषाचार्य के अनुसार.

जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे
मेष राशिफल 2022
मेष राशि के लिए यह साल मध्यम रहेगा. सेहत का ध्यान रखें. सूर्य देव को जल चढ़ाएं. एकादशी पूरणमशी और अमावस्या पर खीर बनाएं. घर के सब व्यक्तियों को खिलाएं और दान निकालें. यह साल मैं लाल पीला रंग शुभ रहेगा सफेद रंग की मिठाई दान करें.
वृषभ राशिफल 2022
वृषभ राशि के लिए यह साल अच्छा रहेगा. व्यवसाय के लिए यह साल अच्छा जाएगा. बच्चों की तरफ से कुछ परेशानी हो सकती है. गणेशजी की पूजा फल दायक रहेगी. मंगलवार के दिन 9 लड्डू दान करें. हरा सफेद रंग शुभ रहेगा.
मिथुन राशिफल 2022
मिथुन राशि के लिए यह साल मध्यम रहेगा. बच्चों के कारण कोई सुखद समाचार मिल सकता है. सेहत का ख्याल रखें. हरा, नीला रंग अच्छा रहेगा. मंगलवार के दिन हनुमान जी के सामने तेल का दिया जलाएं. गणेश जी की पूजा करें.
कर्क राशिफल 2022
कर्क राशि के लिए यह वर्ष अच्छा रहेगा. यह वर्ष भविष्य निर्माण दायक रहेगा. सेहत का ध्यान रखें, जीवन में नई ऊंचाइयां लाएगा. अमावस्या और पूर्णिमा में शिवजी को खीर चढ़ाकर, घर में सबको दें. शिव जी को दूध, दही, गंगाजल और घी से अभिषेक करें. सफेद और लाल रंग अच्छा रहेगा.
सिंह राशिफल 2022
सिंह राशि के लिए यह वर्ष मध्यम रहेगा. मानसिक परेशानी रहेगी. मनमुटाव की स्थिति रहेगी. मानसिक सेहत का ख्याल करें. योगा और मेडिटेशन पर ध्यान दें. विष्णु जी या साईं की पूजा करें. गुरुवार को गुरु मंत्र का जाप करें.
कन्या राशिफल 2022
कन्या राशि के लिए या वर्ष मध्यम स्तर का रहेगा. सेहत का ध्यान दें. बिजनेस ठीक चलेगा. व्यवसाय के नए अवसर आएंगे. हरा, काला, सफेद रंग अच्छा रहेगा. गुरुवार को 12 केला या तीन हल्दी विष्णु जी के मंदिर में चढ़ाएं.
तुला राशिफल 2022
तुला राशि के लिए यह वर्ष अच्छा रहेगा. व्यापार में नए अवसर आएंगे. धन का आवागमन बढ़ेगा. सफेद, काला और बैगनी रंग अच्छा रहेगा. मंगलवार को पीली मिठाई किसी कोढ़ी व्यक्ति को दान करें. मंगलवार के दिन हनुमान जी के दर्शन करें. सूर्य देव को जल चढ़ाएं.
वृश्चिक राशिफल 2022
वृश्चिक राशि के लिए यह वर्ष अच्छा रहेगा. बच्चों की तरफ से अच्छी खबर आएगी. व्यापार में उन्नति होगी. पूर्णमासी के दिन शिव जी को दूध और दही चढ़ाएं. बुधवार के दिन गणेश जी का ध्यान करते हुए गाय को पालक खिलाएं. पीला और केसरिया रंग धारण करें.
धनु राशिफल 2022
धनु राशि के लिए यह साल मध्यम रहेगा. मानसिक सेहत का विशेष ख्याल रखें. शनिवार के दिन हनुमान जी के सामने तेल का दिया जलाएं और फिर पीछे मुड़कर न देखें. साईं जी की पूजा करें. लाल और केसरिया रंग अच्छा रहेगा. सफेद रंग की मिठाई दान करें.
मकर राशिफल 2022
मकर राशि के लिए यह वर्ष अच्छा रहेगा. व्यापार में उन्नति होगी. धन का आवागमन रहेगा. सोमवार के दिन शिव जी को दूध चढ़ाएं और फिर यह दूध किसी महिला को दान में दें. किसी बड़ी महिला का आशीर्वाद लें. शनि पूजा से विशेष लाभ होगा. नीला और बैगनी रंग शुभ रहेगा.
कुंभ राशिफल 2022
कुंभ राशि के लिए यह साल अच्छा रहेगा. व्यापार में काफी उन्नति होगी. सोमवार के दिन लड्डू का दान करें. शनि देव और शिव जी की पूजा विशेष फल दायक रहेगी. काला और सफेद रंग हितकर हेगा.
मीन राशिफल 2022
मीन राशि के लिए यह वर्ष अच्छा रहेगा. बच्चों की तरफ से भाग्य उदय होगा. सेहत का विशेष ख्याल रखें. विष्णु जी की पूजा करें. शिव जी को पीला चंदन चढ़ाकर स्वयं धारण करें. विष्णु जी को भी पीला सिंदूर या पीला चंदन चढ़ाएं और फिर स्वयं धारण करें. साथ ही मीन राशि के जातकों को बुधवार के दिन पालक या हरी पत्तेदार सब्जी भी खिलाने है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.