ETV Bharat / state

विद्युत विवादों के निपटारे को लेकर फोरम गठित करने पर हाई कोर्ट सख्त, राज्य सरकार और आयोग से मांगा जवाब

प्रदेश में विद्युत लाइसेंस जारी करने की निगरानी के लिए लोकायुक्त के नियुक्ति की मांग में दाखिल याचिका पर हाईकोर्ट ने चार हफ्ते में जवाब मांगा है. कोर्ट ने राज्य सरकार और उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग से जवाब मांगा है.

etv bharat
इलाहाबाद हाई कोर्ट
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 11:33 PM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने राज्य सरकार और उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग को प्रदेश में विद्युत लाइसेंस जारी करने की निगरानी के लिए लोकायुक्त की नियुक्ति की मांग में दाखिल याचिका पर राज्य सरकार और आयोग से 4 हफ्ते में जवाब मांगा है. यह आदेश न्यायमूर्ति बालकृष्ण नारायण तथा न्यायमूर्ति शमीम अहमद की खंडपीठ ने बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष एसके गर्ग की याचिका पर दिया है.

इसे भी पढ़ें- बिजनौर सीजेएम कोर्ट में फायरिंग के बाद हाईकोर्ट सख्त, अदालतों की सुरक्षा की मांगी जानकारी

याची का कहना है कि कमिश्नरी स्तर पर इसका मुख्यालय बनाया जाए, जो प्रयागराज में हो और हर जिले में उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम गठित किए जाएं. याची का यह भी कहना है कि स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है, यदि 4G होगा, तो उपभोक्ताओं को ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे. इस संबंध में उचित कार्रवाई की जाए. सरकार ने 24 घंटे विद्युत आपूर्ति का वादा जरूर किया है, लेकिन आए दिन आपूर्ति बाधित रहती है, जिसकी शिकायत की सुनवाई के लिए फोरम गठित किया जाना चाहिए. विभाग की लापरवाही के चलते बिजली कर्मियों और आम लोगों की दुर्घटना में मौत हो रही है. ट्रांसफार्मर लगाए जाने के कुछ दिन बाद ही जल जा रहे हैं. कर्मचारी मीटर रीडिंग नहीं करते और गलत बिल भेज कर उपभोक्ताओं को परेशान किया जाता है. कानून के तहत संस्थाओं का गठन किया जाए. याचिका की सुनवाई पांच फरवरी को होगी.

प्रयागराज: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने राज्य सरकार और उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग को प्रदेश में विद्युत लाइसेंस जारी करने की निगरानी के लिए लोकायुक्त की नियुक्ति की मांग में दाखिल याचिका पर राज्य सरकार और आयोग से 4 हफ्ते में जवाब मांगा है. यह आदेश न्यायमूर्ति बालकृष्ण नारायण तथा न्यायमूर्ति शमीम अहमद की खंडपीठ ने बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष एसके गर्ग की याचिका पर दिया है.

इसे भी पढ़ें- बिजनौर सीजेएम कोर्ट में फायरिंग के बाद हाईकोर्ट सख्त, अदालतों की सुरक्षा की मांगी जानकारी

याची का कहना है कि कमिश्नरी स्तर पर इसका मुख्यालय बनाया जाए, जो प्रयागराज में हो और हर जिले में उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम गठित किए जाएं. याची का यह भी कहना है कि स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है, यदि 4G होगा, तो उपभोक्ताओं को ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे. इस संबंध में उचित कार्रवाई की जाए. सरकार ने 24 घंटे विद्युत आपूर्ति का वादा जरूर किया है, लेकिन आए दिन आपूर्ति बाधित रहती है, जिसकी शिकायत की सुनवाई के लिए फोरम गठित किया जाना चाहिए. विभाग की लापरवाही के चलते बिजली कर्मियों और आम लोगों की दुर्घटना में मौत हो रही है. ट्रांसफार्मर लगाए जाने के कुछ दिन बाद ही जल जा रहे हैं. कर्मचारी मीटर रीडिंग नहीं करते और गलत बिल भेज कर उपभोक्ताओं को परेशान किया जाता है. कानून के तहत संस्थाओं का गठन किया जाए. याचिका की सुनवाई पांच फरवरी को होगी.

राज्य सरकार व विद्युत नियामक आयोग से जवाब तलब

प्रदेश में विद्युत विवादो के निपटारे के लिए लोकायुक्त व हर जिले में फोरम गठित करनें की मांग 
प्रयागराज 18दिसम्बर 
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने  राज्य सरकार  व उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग को प्रदेश में विद्युत  लाइसेंस जारी करने की निगरानी  के लिए लोकायुक्त की नियुक्ति की  मांग में दाखिल याचिका पर राज्य सरकार व आयोग से 4 हफ्ते में जवाब मांगा है ।
यह आदेश न्यायमूर्ति बालकृष्ण नारायण तथा न्यायमूर्ति शमीम अहमद की खंडपीठ ने बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष एसके गर्ग की याचिका  पर दिया है। याची का कहना है कि कमिश्नरी स्तर पर इसका मुख्यालय बनाया जाए। जो प्रयागराज में हो। और हर जिले में  उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम गठित किए जाएं ।याची  का यह भी कहना है कि स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है,यदि 4G होगा, तो उपभोक्ताओं को ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे ।इस संबंध में  उचित कार्रवाई की जाय। सरकार ने 24 घंटे विद्युत आपूर्ति का वादा जरूर किया है लेकिन आए दिन आपूर्ति बाधित रहती है। जिसकी शिकायत की  सुनवाई के लिए फोरम गठित किया जाना चाहिए।  विभाग की लापरवाही के चलते बिजली कर्मियों और आम लोगों की दुर्घटना में मौत हो रही है। ट्रांसफार्मर लगाए जाने के कुछ दिन बाद ही जल जा रहे हैं। कर्मचारी मीटर रीडिंग  नहीं करते और गलत बिल भेज कर उपभोक्ताओं को परेशान किया जाता है।  कानून के तहत संस्थाओं का गठन किया जाय। याचिका की सुनवाई पांच फरवरी को होगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.