प्रयागराज: जिले में फाइलेरिया मुक्त अभियान की शुरुआत की गई. अभियान की शुरुआत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने की. इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि अतुल गर्ग ने कहा कि प्रदेश स्वास्थ्य के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. उन्होंने कहा कि पोलियो, चेचक, प्लेग और हैजा को पूरी तरह से खत्म करने के लिए हमने जो प्रण लिया, हम उसमें सफल रहे.
एंटी लार्वा के छिड़काव के निर्देश
अतुल गर्ग ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि प्रदेश में डेंगू की समस्या और भी विकट हो सकती है. इसके लिए यह आवश्यक है कि हम साफ-सफाई पर ध्यान दें. प्रयागराज में भी डेंगू के मरीजों की संख्या 800 के ऊपर पहुंच गई है. इसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी कोई एक्शन प्लान नहीं तैयार किया गया है. उन्होंने डेंगू के बढ़ते प्रकोप को कम करने के लिए एंटी लार्वा के छिड़काव के लिए दिशा-निर्देश दिए.
कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी गिरजा शंकर बाजपेई ने फाइलेरिया अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में स्वास्थ्य टीम 5 करोड़ 66 लाख की आबादी को घर-घर जाकर फाइलेरिया की दवा खिलाएगी. जिले में 62 लाख 34 हजार 740 लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसको पूरा करने के लिए 4 हजार 988 टीमें लगाई गई हैं.